नया सबेरा नेटवर्क
कबूलपुर, जौनपुर। जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरूनगर सिरकोनी पर रविवार को दिन में 11:00 बजे जब मीडिया कर्मी पहुंचे तो वहां सभी नदारद मिले एक कर्मी ने बताया कि यहां की सुविधा राम भरोसे है और चौकीदार ने बताया कि आज कोई नहीं आया सिर्फ हमें दो लोग हैं और रंगाई पुताई करने वाले लोग वहां पर मौजूद थे सभी ने एक स्वर में कहा कि आज कोई नहीं आया और लोग एक लोग आकर सबकी हस्ताक्षर करके चले जाते हैं और इसी वजह से सीसी कैमरा भी नहीं चलाया जाता, बहुत कहने पर उसने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि सेंपलिंग करने वाली मैडम आई थी हस्ताक्षर बनाकर फील्ड में गई है मैडम से जब संपर्क किया गया तो मैडम ने फोन तक नहीं उठाया जब एक कर्मचारी से मीडिया वालों ने फोन कराया तो मैडम ने अपना लोकेशन बताया लोकेशन पर पहुंचे मीडिया कर्मियों ने केदारनाथ विश्कर्मा के घर पर कैंप लगा था और उनके पुत्र अमरनाथ जो सेना में कार्यरत हैं उन्होंने बताया कि कि यहां पर स्वास्थ्य विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही हो रही है उन्होंने कहा कि कल मेरी मां की तबीयत खराब है और मैंने जब स्वस्थ कर्मियों से संपर्क करना चाहा तो वे लोग इधर उधर की बातें करके फोन रख देते थे अमरनाथ ने कहा कि हमने लखनऊ सीएम के पी० ए, डीएम और सीएमओ से संपर्क किया तब जाकर कुछ स्वास्थ्य सुविधाएं मिली हैं लेकिन सैंपलिंग के लिए यहां कोई भी नहीं आता अगर कल हमने इतना फोन न किया होता तो ये लोग आज सैंपलिंग के लिए न आते यहां तक की स्वस्थ कर्मियों के पास ऑक्सीजन मीटर तक नहीं है और जब डॉक्टर से पूछा गया तो डॉक्टर अनिल ने बताया कि हम लोगों को कुछ नहीं मिलता इस तरह से कोरोना की संभावित तीसरी लहर पर क्या कार्य करेगी यह तो भगवान भरोसे ही हैं और अमरनाथ ने आरोप लगाया कि आज ये लोग सैंपलिंग करने आए है , लेकिन इनलोग के पास ऑक्सीमीटर तक नहीं हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3dDwj4s
0 Comments