Adsense

बोरीवली मनपा माध्यमिक शाला ने महाराष्ट्र में किया नाम रोशन | #NayaSaberaNetwork


बोरीवली मनपा माध्यमिक शाला ने महाराष्ट्र में किया नाम रोशन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई । भारत सरकार के द्वारा विद्यार्थियों के कौशल विकास हेतु स्थापित अटल टिंकरिंग लैब के माध्यम से प्रदान किये जाने वाले प्रशिक्षण में तैयार किये प्रोजेक्ट में बोरीवली मनपा. माध्यमिक शाळा के छात्र- छात्राओं द्वारा निर्मित  प्रोजेक्ट का चयन महाराष्ट्र राज्य के 5 चयनित प्रोजेक्ट्स में हुआ है। उल्लेखनीय है कि अप्रैल महीने में बोरीवली मनपा. विद्यालय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रॉजेक्ट प्रतियोगिता में "स्कूल ऑफ द मंथ" घोषित किया गया था । इस बार  प्रतियोगिता में महाराष्ट्र से कुल 5 चयनित विद्यालयों में (अमरावती -2, मुम्बई , पुणे और नासिक से एक- एक विद्यालय) को यह गौरव प्राप्त हुआ ।  शिक्षणाधिकारी और सह संचालक महेश पालकर , के विज़नरी दृष्टिकोण के तहत  शिक्षणाधिकारी (माध्य.) राजू तड़वी, उपशिक्षणाधिकारी ममता राव के मार्गदर्शन में शैक्षणिक गुणवत्ता में होनेवाली वृद्धि मे एक और अध्याय है ।  इससे न केवल विद्यालय का वरन बृह्नमुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग का गौरव बढ़ा । उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों में सृजनात्मक और अनुसंधानिक प्रवृत्ति और जन्मजात कौशल के विकास द्वारा में आत्मनिर्भर बनाने हेतु भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा सम्पूर्ण देश में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जा रही है जिसके तहत बोरीवली मनपा. माध्यमिक शाळा में नवंबर,2020 में यह लैब स्थापित हुई और विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है । विद्यालय की इस सफलता पर बृहन्मुंबई महानगरपालिका के शिक्षणाधिकारी और सह  संचालक महेश पालकर , शिक्षणाधिकारी(माध्य.) राजू तड़वी , माध्यमिक विभाग की उप शिक्षणाधिकारी  ममता राव , प्रशासकीय अधिकारी दीपिका पाटिल शिक्षण निरीक्षक पंकज पिंपळे , सुचिता खाड़े, विश्वास रोकड़े ने कोरोना जैसे महामारी के समय मे भी विद्यार्थियों को नियमित रूप से एकेडमिक ऑनलाइन शिक्षण के साथ साथ इस तरह के कौशल विकास हेतु दिए जाने वाले नियमित प्रशिक्षण के लिए प्रभारी मुख्याध्यापक दिनेश त्रिपाठी , प्रशिक्षक वैशाली शेलार तथा सुधीर डोंगरे और समस्त शिक्षकों तथा भाग लेने वाले विद्यार्थियों को बधाई और भविष्य के लिए हार्दिक शुभेच्छा व्यक्त की ।

*जनपद जौनपुर से जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले सभी सम्मानित जिला पंचायत सदस्यों जनपदवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं - श्रीकला धनंजय सिंह, नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत, जौनपुर*
Ad

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/36kY1Pg

Post a Comment

0 Comments