नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। उपशिक्षणाधिकारी कार्यालय, बजाज रोड, कांदिवली पश्चिम में कोरोना संकट काल के दौरान मनपा शाला द्वारा संचालित किए जा रहे अध्ययन - अध्यापन को प्रभावी बनाने के लिए मनपा के शिक्षणाधिकारी महेश पालकर, उपशिक्षणाधिकारी सुजाता खरे के मार्गदर्शन तथा शिक्षण अधीक्षक अशोक मिश्रा की अध्यक्षता में व्यापक मंथन किया गया। इस अवसर पर आर-मध्य विभाग की प्रशासकीय अधिकारी दीपिका पाटिल, के-पश्चिम विभाग के प्रशासकीय अधिकारी निसार खान, के-पूर्व विभाग के प्रशासकीय अधिकारी तौहीद शेख, आर के मार्ग मनपा हिंदी शाला के मुख्याध्यापक सुरेंद्र पांंडे, वरिष्ठ शिक्षक शिवपूजन पांडेय, गुलाब पांडेय, आरपी सिंह, राजेश उपाध्याय, अजय सिंह, सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक रमेश पाठक आदि उपस्थित थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3wrer3h
0 Comments