नया सबेरा नेटवर्क
घंटों चले विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी के बाद ग्रामीण हुए शांत
सुरेरी, जौनपुर। एक तरफ जहां सरकार द्वारा कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को देखते हुए आम जनता की सुविधा के लिए मुफ्त में राशन मुहैया करा रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ कोटेदार ऐसे भी हैं जो गरीबो का हक मारकर शासन के मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। वही शिकायत के बाद भी उदासीन कर्मचारी ऐसे कोटेदारों पर अंकुश लगाने में भी हीला हवाली बरत रहे हैं। जिसका एक उदाहरण विकासखंड रामपुर के ग्राम सभा अडियार गुरुभारीपुर गांव में देखा जा सकता हैं। जहाँ सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार की दोपहर कोटेदार के खिलाफ इकट्ठा होकर जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किये। ग्रामीण अंजू, सुमन का आरोप है कि कोटेदार द्वारा कार्ड बनाने के लिए ₹350 का मांग किया गया था जिसे देने के बावजूद भी कोटेदार द्वारा राशन कार्ड अभी तक नहीं दिया गया। गांव के ही निर्मला, गीता देवी, मैना देवी, आशा, ललिता, कलावती, सुलेमा जिरावती आदि लोगों का आरोप है कि कोटेदार द्वारा प्रति यूनिट एक किलो राशन कम करके दिया जाता है। अगर किसी व्यक्ति का 5 यूनिट है तो उसे 5 किलो राशन कम दिया जाएगा। इसी तरह से गांव की शांति कुमारी, सरिता, सहित सैकड़ों लोगों ने इकट्ठा होकर कोटेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किये। गांव के ही कुछ संभ्रांत लोगों के समझाने व पूर्ति विभाग के कर्मचारियों से बात करने व दोषी कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। विरोध प्रदर्शन ग्राम प्रधान संजय राजभर के अगुवाई में किया गया। प्रदर्शन के दौरान ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों पुरुष व महिलाएं उपस्थित रही। इस संदर्भ में पूर्ति निरीक्षक मड़ियाहूं मनीष कुमार ने बताया कि मुझे प्रदर्शन की जानकारी नहीं है जांच कराई जाएगी दोषी पाए जाने पर कोटेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xhfq7F
0 Comments