नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र स्थित कृषि विज्ञान केंद्र अमिहित के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. नरेंद्र सिंह रघुवंशी ने कहा कि किसान धान की बुवाई बिना नर्सरी डालें एवं कम लागत में अधिक उपज पाने के लिये खेत पर खड़े होकर ड्रम सीडर से बुवाई करें। उन्होंने ड्रम सीडर मशीन के उपयोग व लाभ प्राप्त करने के लिये भैंसा, नाउपुर, सोहनी, महकपुरा, उमरी, ब्राह्मणपुर सहित विकास खंड केराकत, डोभी, मुफ्तीगंज, रामनगर के दर्जनों गांवों में किसानों को प्रेरित किया। डा. नरेंद्र सिंह रघुवंशी ने किसानों को बताया कि ड्रम सीडर से यदि किसान धान की बुवाई करें तो नर्सरी की बचत, समय व श्रम के साथ-साथ पैदावार भी अच्छा प्राप्त होगा। किसान यदि बीज शोधन व खरपतवारनाशी का प्रयोग समय पर कर दें तो रोग-बीमारियों व खरपतवार से फसल को बचा सकते हैं। इस दौरान किसानों के प्रक्षेत्र पर 100 बीघा से ज्यादा बुवाई करवाया गया। इस अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. एके सिंह, दिनेश कुमार, वीके सिंह, सचिन, प्रदीप, प्रमेंद्र, विवेक, पारसनाथ सिंह, इंद्रसेन, विभा संत देव, सुनील दत्त, रामकिशोर, भग्गू कोहार, शीतला प्रसाद सिंह, चंद्रभान सिंह, ओमप्रकाश, पतिराम कुमार, अजय आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3hFSGaH
0 Comments