Adsense

भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंबई का कोंकण के लिए बाढ़ राहत अभियान | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई । नेता प्रतिपक्ष  देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन में भारतीय जनता युवा मोर्चा ,मुंबई की टीम ने, भाजपा मुंबई अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा के नेतृत्व में राहत कोंकण के बाढ़ग्रस्त इलाकों के लिए राहत अभियान प्रारम्भ किया। राहत कार्य अभियान के तहत कोंकणवासियों के लिए राहत सामग्री भरे चार ट्रकों को नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर भाजपा मुंबई अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा, भाजपा मुंबई प्रभारी अतुल भातखलकर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।  देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि बाढ़पीड़ितों की दैनिक ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए पीने के पानी की बोतलें, कपड़ें, बिस्कुट के पैकेट, कम्बल, आवश्यक दवाइयां यहाँ तक की सैनिटरी नैपकिन तक भिजवाए जा रहें है।राहत कार्य के लिए बिना समय गवाएं तुरंत आगे आने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंबई को बधाई और धन्यवाद दिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंबई अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना ने बताया कि राहत कार्य के प्रथम फेज में भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंबई के कार्यकर्ता एक हज़ार परिवारों के लिए मदद सामग्री लेकर खुद बाढ़ग्रस्त इलाके में जा रहे हैं । ये राहत सामग्री हमारी तरफ से एक छोटा सा प्रयास है उनके जीवन में राहत पहुंचाने का।

*#5thAnniversary : इंटेलेक्चुअल पब्लिक स्कूल, बोदकरपुर, जौनपुर के प्रबंधक वसीउल्लाह अंसारी एवं पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र राजपूत की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3x73u7v

Post a Comment

0 Comments