Adsense

रोटरी क्लब जौनपुर ने किया इब्राहिमाबाद प्राथमिक विद्यालय में झूले का लोकार्पण | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर . सेवा वह किराया है जो हम जीने के लिए भुगतान करते हैं के मूलमंत्र का पालन करते हुए  ,रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के लिटरेसी मिशन के तहत रोटरी क्लब की जौनपुर इकाई ने इब्राहिमाबाद प्राथमिक विद्यालय में झूले का लोकार्पण किया। रोटरी क्लब जौनपुर के अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यह बताया की  विश्व की सबसे बड़ी सेवा संस्था रोटरी अंतर्राष्ट्रीय ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए लिटरेसी मिशन के तहत एक महान मुहीम चला रखी है जिसके अंतर्गत ना सिर्फ औपचारिक शिक्षा बल्कि सर्वांगीण विकास एवं बेहतर स्वास्थ्य से जुड़ी हर व्यवस्था को विद्यालय को उपलब्ध करने का रोटरी का संकल्प है। इसी क्रम में लिटरेसी मिशन के निदेशक रो रविकांत जायसवाल ने यह जानकारी दी की रोटरी अंतर्राष्ट्रीय ने किसी विद्यालय को "हैप्पी स्कूल " बनाने के लिए नौ मानदंड रखे हैं जिसमे क्रमशः विद्यालय की पेंटिंग , शौचालय की व्यवस्था ,हाथ धोने की व्यवस्था , साफ़ पेयजल की व्यवस्था ,पुस्तकालय , खेल कूद के उपकरण की व्यवस्था , बच्चों के लिए उचित बेंच-डेस्क , अध्यापकों के बैठने के लिए उचित स्थान , इ लर्निग उपकरण एवं बैग तथा जूतों की व्यवस्था सुनिश्चित कराना है।  इसी क्रम में निवर्तमान अध्यक्ष रो के के मिश्रा ने यह अवगत कराया की अभी तक विद्यालय को रोटरी क्लब के सौजन्य से स्मार्ट क्लास उपकरण , वाटर प्यूरीफायर एवं झूला दिया जा चूका है। रो अमित पांडेय ने यह जांनकारी दी की विद्यालय का  मूल्यांकन किया जा चूका है तथा आने वाले समय में हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट के तहत आने वाले मानदंडों के आधार पर विद्यालय को अन्य सामग्रियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील सिंह , रोटरी इनर व्हील की अध्यक्ष दीपमाला जायसवाल एवं अन्य अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं। अध्यक्ष रो नवीन कुमार सिंह ने इस सेवाकार्य का अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानचार्य सुनील सिंह समेत समस्त विद्यालय स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।

*#5thAnniversary : जौनपुर के विधान परिषद सदस्य (MLC) बृजेश सिंह प्रिंसू की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ जौनपुर के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2WDNwoP

Post a Comment

0 Comments