Adsense

काव्यसृजन महिला मंच का बरखा बहार व शहीदों को नमन आयोजन सम्पन्न | #NayaSaberaNetwork

काव्यसृजन महिला मंच का बरखा बहार व शहीदों को नमन आयोजन सम्पन्न | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
काव्य सृजन महिला मंच के तत्वावधान में और टेन न्यूज़ के सौजन्य से का.स. म. मं. की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्षा और ख्वाबगाह की अध्यक्षा अनुपम रमेश किंगर द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें भारत सहित अनेक देशों से कवि मनीषियों ने भाग लिए। बरखा बाहर नामक इस काव्य संध्या में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में सभी ने देश प्रेम और शहीदों के प्रति कृतज्ञता  से ओत प्रोत कविताओं का पाठ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित शिवप्रकाश जौनपुरी ने की और मुख्य अतिथि मुम्बई से श्रीमती मंजू लोधा थीं।संचालन अनुपम रमेश किंगर ने किया। यह आयोजन दो सत्रों मे विभाजित था। एक सत्र में बरखा बहार से संबन्धित तो दूसरे सत्र में शहीदों को नयन करते हुए देशभक्ति से परिपूर्ण रचनायें सुनने को मिली। 2 घंटे तक चले इस साहित्यिक कार्यक्रम में अनेक जाने पहचाने कवियों ने इस संध्या को अपने शब्दों से भारतीयता में सराबोर कर दिया। भाग लेने वाले कवियों में सर्वश्री त्रिलोक नाथ पांडेय, यशपाल यश, श्वेता सिंह उमा, विभा तिवारी , निवेदिता रॉय , गरिमा सूदन, काव्यसृजन के उपकोषाध्यक्ष सौरभ दत्ता जयंत पं.शिवप्रकाश जौनपुरी,कु.यशवी लोढ़ा एवं संचालिका अनुपम रमेश किंगर आदि थे। यह आयोजन फेशबुक व यूट्यूब फर भी लाईव चल रहा था|जहाँ श्रोताओं एवं दर्शकों द्वारा कार्यक्रम सराहा गया। इस अवसर पर सभी के काव्य पाठ की एक ई पत्रिका का भी सौ.मंजू लोढ़ा व पं.शिवप्रकाश जौनपुरी जी के करकमलों द्वारा विमोचन भी किया गया।आयोजन की मुख्य अतिथि आदरणीया सौ.मंजू लोढ़ा जी ने आयोजन की सराहना करते हुए काव्यसृजन महिला मंच को साधुवाद दिया|और कहा कि महिला मंच ने आज का यह आयोजन हमारे लिए ही नहीं वरन पूरे देश के लिए अविस्मरणीय बना दिया और खास बात यह रही कि मिट्टी छोड़ने के बाद भी अपनी मिट्टी जुड़े रहना यह अति प्रशंसनीय है|बहरीन से आयोजित इस आयोजन में मुख्य अतिथि बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। अध्यक्षता कर रहे पं.शिवप्रकाश जौनपुरी जी ने सभी रचनाकारों की रचना पर प्रकाश डालते हुए सबको साधुवाद दिया|विशेषत: सौ.अनुपम रमेश किंगर जी के निःस्वार्थ हिन्दी सेवा के लिए साधुवाद दिया|और अपनी देश भक्ति से ओत प्रोत कजरी से सबको आत्मविभोर कर दिया। अंत में काव्यसृजन महिला मंच की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्षा अनुपम रमेश किंगर जी ने सभी का कवि कवयित्रियों आभार व्यक्त किया| फेशबुक व यूट्यूब से जुड़े दर्शक श्रोताओं का विशेष आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया|और सभी निवेदन करते हुए कहा कि इसी तरह आप सबका स्नेह सदैव संस्था पर बना रहे|जिससे हमारा मार्ग प्रशस्त होता रहे।

*मुंगराबादशाहपुर ब्लॉक प्रमुख चुनाव में ऐतिहासिक विजय श्री दिलाने पर मैं सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों, मित्रों का अभिनन्दन व आभार व्यक्त करता हूं, मैं आप सभी का आजीवन ऋणी रहूंगा : सत्येन्द्र सिंह फन्टू, नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*प्रवेश प्रारम्भ — निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) कॉलेज कोड-4866 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स — B.Pharma (Allopath), D.Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम, योग्यता-इण्टर (बायो/मैथ) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | कालेज कोड-4831 | नयनसण्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | # इलेक्ट्रिकल इन्जीनियरिंग | # इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रिानिक इन्जीनियरिंग| # सिविल इन्जीनियरिंग| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग ऑटोमोबाईल| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग प्रोडक्शन | # ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें| मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रू0 20,000 प्रतिवर्ष*
Ad




from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3z9HxpC

Post a Comment

0 Comments