नया सबेरा नेटवर्क
बुलढाणा। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 15 मजदूरों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा समृद्धि महामार्ग पर हुआ है। लोहे की सरिया से भरे एक टिप्पर ट्रक के पलटने की वजह से यह भीषण हादसा हुआ है। इसी ट्रक में 16 मजदूर भी सवार थे। बताया जा रहा है कि तेज बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन थी। ट्रक फिसलकर दूर खेतों में पलट गया, जिससे मजदूर नीचे दब गए।
ज्यादातर मजदूर यूपी और बिहार से ताल्लुक रखने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद दुर्घटना स्थल पर ही 8 मजदूरों की मौत होने की बात सामने आई है। वहीं, घायलों को जालना के अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 15 तक पहुंच चुका है। हादसा होते ही मौके पर मजदूरों की चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया।
महाराष्ट्र में समृद्धि एक्सप्रेस वे बनाने का काम शुरू है। खबरों के मुताबिक सभी मजदूर वहीं काम करते थे। यह भी कहा जा रहा है कि कुछ मजदूर मध्य प्रदेश के भी हैं। फिलहाल इसपर आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mr2gC6
Tags
recent