नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के नमाजगह मोहल्ले में 3 महीने से ट्रांसफार्मर खराब होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत हमने कई बार बिजली विभाग से किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पानी के काफी किल्लत उठानी पड़ती है। इसी को लेकर भीम आर्मी की महिलाओं ने उक्त समस्या को उठाते हुये बिजली विभाग मुर्दाबाद का नारा लगाया। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष भानु प्रसाद भारती ने कहा कि जिलाधिकारी से मिलकर इस मामले को जल्द से जल्द सही कराएंगे। वहीं बिजली विभाग को आड़े हाथ लेते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि अगर ट्रांसफार्मर यहां पर सही नहीं हुआ तो हम इसको खुद ही यहां से हटवा देंगे। वहीं नगर अध्यक्ष शम्स तबरेज ने कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या को भीम आर्मी द्वारा खत्म कराया जाएगा। इस मौके पर वार्ड अध्यक्ष सूरज यादव, मेराज अहमद, मंजर अंसारी आदि उपस्थित रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kf0FNh
0 Comments