नया सबेरा नेटवर्क
तेजी बाजार/धर्मापुर,जौनपुर। सार्वजनिक पहल ट्रस्ट कमेटी और संभ्रांत लोगों द्वारा ट्रस्ट कार्यालय लोहिंदा चौराहा महाराजगंज बदलापुर रोड पर 75वां स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव सीताराम के द्वारा झंडा फहराया गया। इस मौके पर विनोद कुमार गौतम एडवोकेट ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय पर्व है भारत देश को आजाद कराने में बहुत से क्रांतिकारियों को जान गवानी पड़ी और हमें उन महापुरु षों के जीवन संघर्ष से सीख लेनी चाहिए और इसे दुनिया का सबसे अच्छा देश बनाना चाहिए। बरहूपुर प्रधान ने कहा कि हमारा देश 15 अगस्त सन 1947 को आजाद हुआ था आजादी का मतलब वही समझ सकता है जिसने कभी गुलामी की हो। नीलम पटेल ने कहा कि भारत हमारी मातृभूमि है हम इस के नागरिक हैं हमें हमेशा इसको बुरे लोगों से बचाने के लिए तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर जोखन डॉ हरिश्चंद्र, रामनरेश पन्नालाल, राहुल, रोहित, आशुतोष, बालक दास, रणधीर कुमार, रामजीत, सुरेंद्र, सुभाष बौद्ध, राजनंदनी आदि लोग उपस्थित रहे। धर्मापुर संवाददाता के अनुसार धर्मापुर ब्लाक मुख्यालय स्थित कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। ब्लाक कार्यालय पर प्रमुख विमलेश यादव व बीडीओ रवि कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। ब्लाक परिसर स्थित बीआरसी पर बीईओ प्रिया पांडेय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डेन शशि रानी, सीडीपीओ कार्यालय पर प्रभारी प्रेमा देवी और पशु चिकित्सालय पर प्रभारी डा. धर्मेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान शपथ भी ली गयी। इस मौके पर प्रमुख पति ओमप्रकाश यादव मुन्ना, एडीओ ब्राह्मजीत सिंह, कमलेश यादव, महेंद्र यादव, लालबहादुर वर्मा, अभिषेक यादव समेत ब्लाक के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3CWQ5Tu
Tags
recent