नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। आगामी 10 सितंबश्र से शुरू होने वाले श्री गणेश पूजनोत्सव के मद्देनजर श्री गणपति पूजा महासमिति का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी मनीष वर्मा से मिलकर 14 सूत्री मांगपत्र सौंपा। इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टी संजीव यादव ने कहा कि 10 सितंबर से शुरू होने वाले श्री गणेश पूजनोत्सव के लिए जल्द से जल्द गाइडलाइन जारी किया जाए। जिससे पूजन समितियों को प्रतिमा स्थापना में किसी भी प्रकार की दिक्कत व परेशानी उत्पन्न ना हो। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार ने शनिवार का लाकडाउन समाप्त कर दिया, स्कूलों कालेज खोले जा रहे हैं, शापिंग माल होटल व पार्क आम जनता के लिए खोल दिए गए हैं, उसी तरह से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजन समितियों को भी प्रतिमा स्थापना की अनुमति मिलनी चाहिए। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि आपकी मांगे जायज है हम लोगों को भी श्री गणेश पूजनोत्सव संबंधी शासन की गाइड लाइन का इंतजार है जैसे ही शासन द्वारा कोई गाइडलाइन जारी की जाती है वैसे ही आप सभी को अवगत करा दिया जाएगा जिससे पूजन समितियों को प्रतिमा स्थापना करने में कोई दिक्कत या परेशानी ना होने पाये, तथा गाइडलाइन जारी होने के उपरांत आप की सारी मांगे संबंधित विभागों द्वारा समय रहते पूरा करा दिया जाएगा। उक्त अवसर पर महासमिति के संरक्षक अरशद कुरैशी, आनन्द उपाध्याय, संयोजक नवीन सिंह बसगोती, महासचिव दीपक जावा, सांस्कृतिक सचिव राजेंद्र सिंह राज, सलमान शेख आदि लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3iVIDQs
Tags
recent