नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश पर हबुसही गांव निवासी गैंगेस्टर की अभियुक्ता को उनके घर से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं जाने की फिराक में थी। महिला कांस्टेबल की उपस्थिति में मेडिकल परीक्षण कराकर चालान न्यायालय भेज दिया। हबुसही गांव निवासी पुनीता सिंह जिनपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है को जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत निरूद्ध किया गया है। एसआई विभूति नारायण राय को मुखिबर से सूचना मिली कि वह कही जाने की फिराक में दरवाजे पर खड़ी है। एसआई ने महिला कांस्टेबलों के सहयोग से उनको उनके दरवाजे से ही दबोच लिया। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के बाद चालान न्यायालय भेज दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/37PxRVF
0 Comments