अधिनियम में वर्णित उपबंधों के अतिरिक्त अन्य विरोधी आदेश अस्वीकार: रमेश सिंह | #NayaSaberaNetwork

अधिनियम में वर्णित उपबंधों के अतिरिक्त अन्य विरोधी आदेश अस्वीकार: रमेश सिंह | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
नौनिहालों के भविष्य के निर्माण में कोई कोताही नहीं होगी
जौनपुर। उ.प्र.मा.शि. संघ (सेवारत) के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला कार्यकारिणी द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री को  पोस्ट कार्ड प्रेषित कर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों को अधिनियम में वर्णित समयानुसार संचालित किये जाने की मांग की है। इस क्रम में उ.प्र.मा.शि.संघ (सेवारत) के प्रदेशीय अध्यक्ष रमेश सिंह एवं ग्रामोदय इन्टर कालेज, गौराबादशाहपुर जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह एवं श्री गणेश राय इन्टर कालेज, डोभी जौनपुर, जिलामंत्री तेरस यादव एवं नगर पालिका इन्टर कालेज, जिला उपाध्यक्ष अतुल कुमार एवं आदशर््ा इन्टर कालेज शम्भूगंज, ठाकुर प्रसाद तिवारी एवं इन्टर कालेज ईशापुर सहित अन्य विद्यालयों के शिक्षक साथियों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सुबह 8 बजे से सायं 4:30 बजे तक विद्यालय संचालित किये जाने पर शिक्षकों को प्रात: 7 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक दायित्व निर्वहन में लगे रहना होगा जो अव्यवहारिक और शिक्षण सिद्धांतों के विपरीत होगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि प्रदेश के शिक्षको पर नौनिहालो के भविष्य निर्माण की महती जिम्मेदारी है जिससे वह पीछे नहीं हटेगा, लेकिन किसी भी कीमत पर वह बंधुआ मजदूरी या अधिनियम में वर्णित उपबंधों के विपरीत किसी भी आदेश का अनुपालन नहीं करेगा, परिणाम चाहे कुछ भी हो। संगठन का यह मानना है कि कोविड महामारी से पठन-पाठन और बच्चों का काफी नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई युद्ध स्तर पर की जानी चाहिए लेकिन इसके लिए कार्य योजना सहित सम्पूर्ण दायित्व शिक्षकों पर छोड़ा जाना चाहिए न कि डंडा मारते हुए तुगलकी फरमानो से शिक्षक साथियों का मानिसक शोषण किया जाय। इसलिए मुख्यमंत्री से उन्होंने आग्रह  किया है कि माध्यमिक शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थी सभी को बचाने के लिए तत्काल आगे आते हुए विभाग द्वारा पूर्व में निर्गत आदेश को माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 के प्रस्तर 86 (1) में वर्णित उपबंधों तक संशोधित कराने का कष्ट करें। अन्यथा की स्थिति में संगठन को सड़कों पर संघर्ष के लिए विवश होना पड़ेगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विभाग एवं सरकार पर होगा।

*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad

*मुंगराबादशाहपुर के ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह फंटू की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad

*समाजवादी पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2W1lAuG
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534