Adsense

75वें स्वतंत्रता दिवस पर याद किये गये वीर सपूत | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
सरकारी,अद्र्धसरकारी कार्यालयों पर हुआ ध्वाजारोहण
शिक्षण संस्थानों में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
जौनपुर। जनपद में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ सरकारी एवं अर्धसरकारी कार्यालयों, प्रतिष्ठान्नों पर ध्वजारोहण करके वीर सपूतों को याद किया गया। शिक्षण संस्थानों में ध्वाजारोहण के बाद विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये।छात्र-छात्राओं ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मंत्रमुग्ध कर दिया। उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल शंकरगंज महरूपुर में उमानाथ सिंह विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डा.आशुतोष मिश्रा ने ध्वाजारोहण किया। इस मौके पर प्रबंधक शिवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य डा.ब्राोनो, उप प्रधानाचार्य कृष्णा यादव, अवनीश सिंह, कामनी राय सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे। इसी क्रम में कमलानेहरू इंटर कालेज में ध्वाजरोहण प्रबंधक श्रीमती श्रद्धा सिंह ने किया। इस मौके पर सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।







75वें स्वतंत्रता दिवस पर याद किये गये वीर सपूत | #NayaSaberaNetwork



 इसी प्रकार नेहरू बालोद्यान सीनियर सेकेंड्री स्कूल एवं नेहरू बालोद्यान इंटर कालेज में प्रधानाचार्यों ने ध्वाजारोहण किया। इस मौके पर प्रबंधक डा.सीडी सिंह एवं श्रीमती डा.चंद्रकला सिंह सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे। सूर्यबली सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल में प्रबंधक प्रो.एसपी सिंह ने ध्वाजारोहण किया तथा हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल की सभी शाखााओं में ध्वाजारोहण किया गया। इस मौके पर प्रबंधक ओपी सिह, प्रधानाचार्य डा.वंदना सिंह, छाया सिंह, पवन सिंह, अमित सिंह सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे। इसी प्रकार एसआर हॉस्पिटल में ध्वजारोहण डा.अभय प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर सभी कर्मचारी मौजूद रहे। सिकरारा संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के सरकारी अर्धसरकारी कार्यालयों पर, स्कूल कॉलेजों पर आन बान व शान के साथ तिरंगा झंडा फहराया गया। इस मौके पर बसंत विद्यापीठ ककोहिया के प्रबंधक खुशहाल सिंह झंडा रोहण के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश से बढ़कर कुछ भी नहीं है। इसी कड़ी में ओम सांई समूह की महिलाओं ने भी राष्ट्र गान करते हुए ध्वजारोहण किया। प्रधान सत्यप्रकाश यादव ने ग्राम सभा लाजीपार बथुआवर के प्राथमिक विद्यालय पर झंडा रोहण किया। इसके अलावा क्षेत्र के प्राइवेट स्कूलों में भी झंडारोहण कार्यक्रम के साथ-साथ बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुँगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगरपालिका परिषद में अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू ने ध्वजारोहण किया और आजादी के वीर सपूतों के चित्र पर माल्यार्पण कर भाव पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस मौके  कृष्ण गोपाल जायसवाल , लाल साहब सिंह , राजेन्द्र तिवारी व अन्य सभासदो ने स्वतन्त्रता दिवस पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता का महत्व बताया। इसी क्रम में थाना परिसर में  थाना प्रभारी सन्तोष शुक्ल ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित पुलिसकर्मियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। विकास खंड मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह एवं खण्ड बिकास अधिकारी सुरेन्द्र सिंह , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आरपी सिंह, राघव महाविद्यालय में प्रबन्धक कपिलमुनि, सिटी पब्लिक स्कूल में प्रबन्धक न्यू शक्ति कालेज मे डायरेक्टर राजन सिंह ,सार्वजनिक पीजी कालेज में ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह एवं प्राचार्य डॉ.बृजेश सिंह, सार्वजनिक इन्टर कालेज में प्रबन्धक एवं ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह एवं प्रधानाचार्य विनोद सिंह, धर्मा देवी महाविद्यालय में प्रबन्धक राजेश तिवारी , हैप्पी मॉडल स्कूल में प्रधानाचार्य राज बाला सिंह , साधू महराज विद्यालय में प्रबन्धक पंडित भागवत प्रसाद त्रिपाठी, माँ कमला देवी इंटर कालेज एवं महाविद्यालय में संचालक मुकुन्द प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार सरकारी एवं अर्धसरकारी संस्थानों और निजी संस्थानों सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित अभिनव स्टील प्रा. लिमिटेड पर चैयरमैन फूलचन्द्र यादव एवं प्रबन्धक दिलीप खूटियां तथा अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानो पर उनके प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। शाहगंज संवाददाता के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर रविवार को विविध सरकारी व निजी संस्थानों, सामाजिक व शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण करके देश वीर शहीद सपूतों को याद किया गया। विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा कोतवाली में क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार, फरीदुल हक डिग्री कालेज मे प्रधानाचार्य तवरेज आलम, सेंट थामस इंटर कालेज में प्रधानाचार्य एंटोनी सामी, सर सैयद अहमद इंटर कालेज में प्रधानाचार्य शाहिद नईम, उदयन एकेडमी में प्रधानाचार्य संगीता जायसवाल,आदशर््ा शिक्षण संस्थान में प्रधानाचार्य सचिन वर्मा, दिल्ली पब्लिक स्कूल मे मिर्जा असफर बेग सेंट जेवियर्स  मे  डारेक्टर हिमांशु झा, दि साऊथ इंडियन स्कूल में डारेक्टर टी थामस ने ध्वजारोहण किया। बदलापुर संवाददाता के अनुसार तहसील क्षेत्र के सभी सरकारी अर्धसरकारी विघालयों,  सरकारी कार्यालयों, बैंक, अस्पताल, थाना एवं तहसील परिसरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। सेन्ट जेवियर्स स्कूल में फादर स्टालिन एवं थामस जोसेफ ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। तहसील में उपजिलाधिकारी ने, बैंक आफ बड़ोदा में धनंजय मिश्रा, इन्दिरा चौक पर कमला प्रसाद तिवारी, जयशंकर दूबे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में डा संजय दूबे अधीक्षक ने किरन पाली चिकित्सालय पर डा सुनील सिंह,भारतीय खाद्य निगम कार्यालय पर ज्ञानी गौतम, खण्ड विकास कार्यालय पर गौरवेन्द सिंह बीडीओ ने  राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर आजादी का जश्न मनाया। चंदवक संवाददाता के अनुसार क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कर धूमधाम से ध्वजारोहण किया गया। आचार्य बलदेव पीजी कॉलेज में प्रबंधक अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु  ने, श्री गणेश राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार सिंह ने प्रधान आलोक कुमार सिंह ने बारीबारी में, प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह नखड़ू ने प्राथमिक विद्यालय रेहारी में, धर्मेंद्र कुमार ने रसड़ा,व  जमुनीबारी में, इंटर कॉलेज चंदवक में प्रबंधक मीरा सिंह ने, प्राथमिक विद्यालय चंदवक में प्रधानाध्यापक आलोक कुमार सिंह ने, विकास खंड कार्यालय पर बीडीओ डॉ. छोटेलाल तिवारी व पूर्व प्रमुख केडी सिंह ने, थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। मडि़याहूं संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में स्वतंत्रता  दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी, उद्योगपति तथा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी अशोक सिंह ने युवाओं से आजादी को सहेजने के लिए आगे आने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि भारी कुर्बानी के बाद हमें यह आजादी मिली है। देश के तमाम सपूतों ने अपने जान की बाजी लगाकर देश को आजादी दिलाई है। हम सबका कर्तव्य है कि इस आजादी को अक्षुण्ण रखने के लिए हमेशा तैयार रहें । विशेषकर युवाओं को इसके लिए आगे आना है। आपसी मतभेद भुलाकर तथा अपने स्वार्थों से ऊपर उठकर एकजुटता के साथ राष्ट्र की आजादी की धरोहर को हमें आगे लेकर बढ़ना है। अशोक सिंह ने प्राथमिक विद्यालय चतुर्भुजपुर परियत में प्रधानाध्यापक विनोद कुमार पांडे के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया। श्री चितरंजन कान्वेंट स्कूल में प्रबंधक दिलीप कुमार जायसवाल और प्रिंसिपल नूरजमा सिद्दीकी के साथ ध्वजारोहण किया। इन मौकों पर उनके साथ लोलारक सिंह, प्रदीप यादव, सत्येंद्र सिंह आलोक श्रीवास्तव, जवाहर लाल यादव, ओम प्रकाश उपाध्याय आदि उपस्थित थे। सुजानगंज संवाददाता के अनुसार स्वतंत्रा दिवस के पर्व पर शिंक्षण संस्थानों, सरकारी कार्यालयों  व प्रतिष्ठानों पर मुख्य अतिथिगण एवं प्रतिनिधियों द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। जिसमें वीर  शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हे याद किया गया। विकासखंड कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती ऊषा शुक्ला एवं खंड विकास अधिकारी वीरभानु सिंह के द्वारा ब्लॉक परिसर में झंडारोहण कर वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर ब्लाक के कर्मचारी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। इसी क्रम में क्षेत्र के गोहनामऊ,भीलमपुर सराय केवट, सर्वे मऊ,पढुआ,शिवरिहा सहित लगभग क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालयों पर ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक के मौजूदगी में झंडारोहण किया गया। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में स्वत्रंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान तहसील परिसर में एसडीएम अंजनी कुमार सिंह ने झंडारोहण किया। झंडारोहण के बाद कर्मचारियों एंव नगर के गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लिए हम सबको सदैव तैयार रहना होगा। ब्लाक परिसर में बीडीओ राजन राय ने झंडारोहण किया। सीएचसी पर अधीक्षक डॉ.आरपी वि·ाकर्मा, कोतवाली परिसर में इंस्पेक्टर दिनेश प्रकाश पाण्डेय ने झंडा रोहन किया।इसी क्रम में जेपी इंटरनेशनल स्कूल एंव रघुबीर महाविद्यालय में प्रबंधक डॉ जय प्रकाश त्रिपाठी,संस्कृति महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ विनय तिवारी ने झण्डा रोहण किया।इसी क्रम में शहीद स्थल पर सपा के वरिष्ठ नेता पंधारी लाल यादव ने झंडा रोहण किया।इसी क्रम में श्रीराम मेमोरियल हॉस्पिटल पर डॉ अशोक पटेल,आलम हॉस्पिटल पर डॉ आलम,रोशनी होमियोहाल पर डॉ आरपी यादव,कमला नर्सिंग होम पर डॉ अरबी चौहान ने झंडारोहण किया।

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*प्रवेश प्रारम्भ — निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) कॉलेज कोड-4866 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स — B.Pharma (Allopath), D.Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम, योग्यता-इण्टर (बायो/मैथ) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | कालेज कोड-4831 | नयनसण्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | # इलेक्ट्रिकल इन्जीनियरिंग | # इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रिानिक इन्जीनियरिंग| # सिविल इन्जीनियरिंग| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग ऑटोमोबाईल| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग प्रोडक्शन | # ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें| मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रू0 20,000 प्रतिवर्ष*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3AM3DiV

Post a Comment

0 Comments