नया सबेरा नेटवर्क
छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र के द्वारा पूर्वांचल सावन महोत्सव का आयोजन मुक्तांगन परिसर में सोमवार को किया गया। इस महोत्सव में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं ने अपने द्वारा बनाए विभिन्न उत्पाद जैसे राखी, आचार मिठाइयाँ, अगरबत्ती और कालीन का प्रदशर््ान किया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है। कुलपति का प्रयास महिलाओं के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कुलपति ने कहा कि महिला अध्ययन केंद्र के माध्यम से वि·ाविद्यालय इस तरह कई कार्यक्रम करा चुका है जो महिलाओं को सशक्त बनाने तथा आत्मनिर्भर करने की दिशा में सार्थक प्रयास रहा है। उन्होंने कहा कि आधी आबादी की भागीदारी के बिना समाज का समुचित व सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता है। इस मौके कुलसचिव महेन्द्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. देवराज सिंह, डा. प्रमोद कुमार यादव, डॉ प्रमोद कुमार, डा. मनोज मिश्रा, डॉ. मनीष कुमार, डा. संतोष कुमार, डॉ राजकुमार व अन्य शिक्षक सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे। डॉ जान्हवी श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन डॉ नितेश जायसवाल व वनीता सिंह ने किया। इस अवसर पर लोक गीत कजरी का भी गायन हुआ तथा छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रस्तुतीकरण किया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2W2M1jS
Tags
recent