Adsense

#JaunpurLive : प्रातः 8:00 से सायं 4:30 तक विद्यालय खोलना ,अव्यवहारिक एवं अधिनियम के विपरीत- रमेश सिंह



जौनपुर। अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला द्वारा दिनांक प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों को खोले जाने सम्बन्धी जो आदेश निर्गत किया गया है, उसे अव्यावहारिक एवं मनमाना पूर्ण बताते हुए उ0प्र 0मा0शि0संघ (सेवारत) के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश सिंह ने इसे तत्काल वापस लेने की मांग की है। इस सम्बन्ध में रमेश सिंह ने अवगत कराया है कि आज उन्होंने प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री/ मा0शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर इस अव्यवहारिक एवं मनमाने ढंग से विद्यालयों को संचालित किये जाने सम्बन्धी आदेश को मा0शिक्षा अधिनियम 1921में वर्णित उपबंधों और समयानुसार संशोधित किए जाने की मांग की है। रमेश सिंह ने आगे कहा कि मा0शिक्षा का इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि सरकार और विभाग द्वारा विद्यालयों को खोले जाने के सम्बन्ध में अभिभावकों की राय तो ली गयी लेकिन विद्यालयों के प्रधानाचार्यो और पढ़ाने वाले शिक्षकों से कोई परामर्श नहीं लिया गया।इसी से सरकार की नीयत और गम्भीरता को समझा जा सकता है। वैसे तो खानापूर्ति करने के लिए तथाकथित माननीयों / शिक्षक विधायकों से परामर्श का दावा सरकार/ विभाग कर सकता है ,लेकिन जो दशकों पूर्व सेवानिवृत हो चुके हैं और जिनका  शिक्षा/शिक्षक हितों/ विद्यालय और छात्रों से कोई मतलब न हो ,उनसे परामर्श का क्या औचित्य है? लेकिन सरकार अपने इन पिछलग्गू माननीयो को सिरमौर बनाने के लिए कदाचित विवश है और ये माननीय भी सरकार/ विभाग के कृपा से ही फल-फूल रहें हैं इसलिए सरकार के इस निर्णय का विरोध नहीं कर पा रहें हैं।  परन्तु उ0प्र 0मा0शि0संघ (सेवारत) जो न केवल कार्यरत शिक्षकों का संगठन है बल्कि अपने इन सेवारत साथियों के हितों के लिए संघर्ष करता है ,विभाग/सरकार के इस निर्णय का पुरजोर विरोध करते हुए इसे मा0शि0अधिनियम में वर्णित उपबंधों के अधीन संशोधित कराने के लिए निर्णायक संघर्ष भी करेगा। संगठन,कोविड गाईड लाइन एवं अधिनियम में वर्णित समयानुसार छात्र-हित में विद्यालयो को संचालित किये जाने का पक्षधर है।

Post a Comment

0 Comments