खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ईश्वरपुर सलहदीपुर गॉव में बीती रात चोरों ने चार्जर में लगे मोबाइल फोन को चुराकर फरार हो गये। जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी रविन्द्र बिन्द का टीन शेड का मकान है। बीती रात में वह अपना मोबाइल, चार्जर में लगाकर सो गये। सुबह उठकर देखा तो चार्जर समेत मोबाइल गायब था। काफी खोजबीन के बावजूद जब मोबाइल नहीं मिला तो वह थाने जाकर चोरों के खिलाफ तहरीर दी।