#JaunpurLive : विद्युत समस्या को लेकर हुई बैठक

#JaunpurLive : विद्युत समस्या को लेकर हुई बैठक


शाहगंज,जौनपुर। सड़क पर लगे विद्युत पोल, जर्जर तारों के चलते आपूर्ति में बाधा, लो वोल्टेज आदि की समस्या को लेकर शुक्रवार को चेयरमैन प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में सभासदों और विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई। अधिकारियों ने समस्या के समाधान का आ·ाासन दिया। विभाग द्वारा काफी समय से तार न बदले जाने पर जर्जर तारों के सहारे पूरे नगर की विद्युत आपूर्ति की जाती है। जिसके चलते रोजाना किसी न किसी मोहल्ले में तार टूटते हैं और पूरे क्षेत्र की बिजली घंटों गुल रहती है। वहीं मुख्य मार्ग और कोतवाली रोड पर सड़क चौड़ीकरण के बाद बिजली के पोल सड़क पर हैं। जो आवागमन में बाधक और जाम की समस्या उत्पन्न करते हैं। भादी फीडर का क्षेत्र काफी बड़ा होने के कारण यहां रोजाना बिजली की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ता है। उक्त समस्याओं के बाबत सभासदों ने अपने वार्ड की कमियों को जिम्मेदारों के समक्ष रखकर समाधान की मांग किया। अधिकारियों ने पूरे नगर के जर्जर तार और पोल को बहुत जल्द ही बदलने का आ·ाासन दिया। मुख्य मार्ग और कोतवाली रोड पर सड़क के बीच लगे पोल को भी हटाकर नया पोल लगाने की बात कही। एक्सईएन राम नरेश ने उक्त कार्य में बजट कम मिलने की बात कही जिसपर चेयरमैन प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल ने आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया। एसडीओ रोशन जमीर ने बताया कि भारत सरकार की रिवेंट योजना के तहत क्षेत्र के भविष्य को देखते हुए विभाग द्वारा मैप तैयार किया जा रहा है। आने वाले समय में पूरे नगर में अंडरग्राउंड केबल दौड़ाया जाएगा। जिससे सुचारु  रु प से विद्युत आपूर्ति होगी और बिजली की चोरी भी रु केगी।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534