#JaunpurLive : वैक्सीन लगवाने के लिए उमड़ी भीड़,निराश लौटे लोग



चंदवक,जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में सुबह से ही वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए प्रशासन ने पुलिस लगा दी लेकिन वहां भी लापरवाह दिखी। वैक्सीन लगवाने के लिए सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जमा हो गए। पहले तो लोगों ने लाइन लगाई लेकिन ज्यों ज्यों भीड़ बढ़ती गई सब कुछ अव्यवस्थित होता गया।लोग पहले लगवाने के चक्कर में एक दूसरे से धक्का मुक्की करने लगे।सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी लापरवाह दिखे। एक को छोड़कर सभी आराम फरमाते नजर आए। वैक्सीन नहीं लग पाने से बहुत सारे लोग निराश लौट गए। इस संबंध में वैक्सीन प्रतिरक्षीकरण अधिकारी सुधाकर मिश्रा ने बताया कि 600 वैक्सीन की  डोज आई है। जिसमे 100 डोज पीएचसी कोइलारी,100 डोज हिसामपुर के लिए शेष 400 डोज सीएचसी डोभी में लगाई जा रही है। सभी डोज लगाने के बाद भी रोजाना चार सौ से पांच सौ लोग वापस हो रहे हैं।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534