#JaunpurLive : लॉकडाउन के बावजूद फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त अभिनेत्री नीलू शंकर सिंह


#JaunpurLive : लॉकडाउन के बावजूद फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त अभिनेत्री नीलू शंकर सिंह


मुंबई। अपनी खूबसूरत अदाओं से दीवाना बनाने वाली भोजपुरी दर्शको की चहेती अभिनेत्री नीलू शंकर सिंह इन दिनों लगातार बैक टू बैक फिल्मो की शूटिंग में ब्यस्त है। नीलू शंकर सिंह एक ऐसी अभिनेत्री है जिन्होंने लॉकडाउन के बाद लगातार 3 फिल्मो की शूटिंग कम्पलीट कर 4 फ़िल्म "रानी बिटिया राज करेगी" की शूटिंग कर रही है चारो फिल्मो को लेकर नीलू शंकर सिंह काफी उत्साहित नजर आयी और कहा कि मेरी चारो फिल्मे फुल फैमिली ड्रामा बेस्ड है जिसमे दर्शको को हर एक सीन में मनोरंजन का फुल आनंद मिलेगा क्योंकि इन चारों फिल्मो की कहानी बहुत बेहतरीन है जो अलग अलग सब्जेक्ट पर है और मैं अपने सभी निर्माता/निर्देशकों को धन्यवाद देती हूँ जिन्होंने मुझ पर विस्वास करके अपनी इन फिल्मो का हिस्सा बनाया। बता दे कि नीलू शंकर सिंह उत्तर प्रदेश से एक अच्छे परिवार से बिलोंग करती है जहाँ से निकलकर अभिनेत्री बनना मुश्किल था लेकिन कहते है जहाँ लगन होती है तो मंजिल मिल जाती है उनकी लगन और मेहनत को देखकर उनके घर वालो ने उन्हें सपोर्ट किया फिर लग गयी अपने सपने को साकार करने में फ़िल्म जगत में कई साल काफी मेहनत और स्ट्रगल करने के बाद उन्हें कई फिल्में मिली जिनमे से "बेटवा बाहुबली 2"दुलरुआ "लव के लिए कुछ भी करेगा"लज्जो"सुहागन"हमरे भौजी की बहनिया"बेबसी"नई रस्मे नई कसमे"छोरा छिछोरा"हंगामा प्यार में"दिल दीवाना प्यार में"सतरंगी बलम"डोरी प्यार के" आदि कई फिल्मो में अपने अभिनय और डांस का जलवा दिखाया है। नीलू शंकर सिंह के अभिनय और डांस के साथ साथ उनकी खूबसूरती के कायल है और उनकी अदाओं के दीवाने है भोजपुरिया दर्शक इसलिए अपना प्यार आशीर्वाद बनाये है नीलू शंकर सिंह के ऊपर।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534