Adsense

#JaunpurLive : मनबढ़ों ने सफाई नायक पर किया फॉयर



शाहगंज,जौनपुर। नगर के आजमगढ़ रोड स्थित भादी चुंगी तिराहे पर बाइक सवार दो की संख्या में मनबढ़ युवकों ने नगर पालिका परिषद के सफाई नायक पर फायर कर दिया। सफाई नायक बाल बाल बच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया। हमलावर आजमगढ़ की ओर भाग निकलने में सफल हो गए। नई आबादी मोहल्ला निवासी अशफ़ाक अहमद उर्फ पप्पू नई सब्जी मंडी की तरफ से अपने घर लौट रहे थे। भादी चुंगी तिराहे पर पहुंचे जहां पहले से ही बाइक लेकर दो युवकों ने उनकी बाइक रोककर फायरिंग कर दिया। मनबढ़ों ने दो फायर किया लेकिन सफाई नायक बाल बाल बच गए। फायरिंग की आवाज सुनकर दौड़े दुकानदारों को देखकर हमलावर आजमगढ़ की ओर भाग निकलने में कामयाब हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताते चलें कि बीते 17 जुलाई की शाम जमीनी विवाद में चल रही पुरानी रंजिश को लेकर अशफाक के पड़ोसी ने घर के समीप दादर पुल पर असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। जिसकी तहरीर पीडि़त द्वारा कोतवाली पुलिस को देकर उच्चाधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। पड़ोसी के विवाद के मामले को पुलिस ने काफी हल्के में लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया था।

Post a Comment

0 Comments