#JaunpurLive : भाजपा आगमी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर कर रही तैयारी



मड़ियाहूँ,जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले मे नोनारी मंडल मे बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला महामंत्री राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा कि पंचायत चुनाव के नतीजे बता रहे है कि प्रदेश की जनता फिर से कमल खिलाने को बेताब है। लेकिन पूर्वाचंल मे परीक्षा कड़ी है इसलिए संगठन से जुड़े हर पदाधिकारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। अब से हर कार्यकर्ता अपने नजदीकी लोगों से संवाद के दौरान सरकार के ऐतिहासिक कार्यों से ना सिफऱ् अवगत कराये बल्कि विरोधियों के फैलाये दुष्प्रचार का तार्किक उत्तर भी देकर संतुष्ट करे। मंडल अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश पटेल ने कहा कि योगी और मोदी के नाम का जादू फिर चलेगा। वक्ताओं ने सरकार की उपलब्धियों का विस्तार से जिक्र करते हुए जनता तक पहुँचाने का संकल्प लिया। प्रमुख लोगों मे मण्डल प्रभारी अरून सिंह , विनोद कुमार पाण्डेय , सूरज चौरसिया, गौतम मौर्या , विनोद वि·ाकर्मा, कपिलदेव सिंह नवीन पटेल, अवनीश पांडे राजेश उपाध्याय मौजूद रहे। संचालन मण्डल महामंत्री प्रदीप सिंह ने किया। इस मौके पर मंडल के सभी पदाधिकारियों के अलावा सेक्टर और बूथ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534