Adsense

चौथे वर्ष भी सीएचसी डोभी का पूर्वांचल में रहा प्रथम स्थान #JaunpurLive :

चौथे वर्ष भी सीएचसी डोभी का पूर्वांचल में रहा प्रथम स्थान #JaunpurLive :


चंदवक,जौनपुर। भारत सरकार की कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी लगातार चौथे वर्ष असेसमेंट परिणाम में पूर्वांचल में प्रथम व पूरे प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया। प्रदेश सरकार द्वारा तीन चरणों में हुए असेसमेंट परिणाम की घोषणा होते ही जिला इकाई एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी खुशी से झूम उठे। भारत सरकार कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष प्रदेशों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का स्वास्थ्य के विभिन्न मानकों पर असेसमेंट कराती है और उसी के अनुसार सीएचसी को अंक प्रतिशत दिए जाते हैं।सोमवार को प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा घोषित असेसमेंट परिणाम में 90 प्रतिशत अंक पाकर लगातार पूर्वांचल में प्रथम व प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिवर्ष 80 से 90 हजार मरीज ओपीडी में देखे जाते हैं। इसके अलावा प्रतिवर्ष लगभग 6000 मरीज भर्ती होते हैं।16000 से लेकर लगभग 20,000 मरीजों का पैथोलॉजिकल टेस्ट किया जाता है। ओ टी में मरीज लगभग 739 के करीब हैं।प्रतिवर्ष लगभग 4 हजार प्रसव होता है। सीएचसी पर बायोवेस्ट मैनेजमेंट की उत्तम व्यवस्था है। साथ ही अनुशासन के मामले में भी बेजोड़ है। दवाओं की उपलब्धता भी मानक के अनुरूप 95‡ से लेकर 98‡ तक उपलब्ध रहती है तीस बेड वाले सीएचसी में सभी वार्ड वातानुकूलित है। मरीजों के बैठने की उत्तम व्यवस्था की गई है। इसके अलावा तीमारदारों के लिए भी उचित व्यवस्था की गई है।घोषित परिणाम की जानकारी मिलते ही जिला इकाई व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी के स्वास्थ्य कर्मी खुशी से झूम उठे।क्षेत्र के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. एस के वर्मा व टीम लीडर मनोज कुमार सिंह व उनकी सुयोग्य टीम को बधाई दी।

स्वास्थ्य कर्मियों का कार्य के प्रति समर्पण का परिणाम है:डॉ.वर्मा
चंदवक,जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी को लगातार चौथे वर्ष पूर्वांचल में प्रथम व प्रदेश में चौथा स्थान मिलने पर अधीक्षक डॉ. एसके वर्मा ने कहा कि सभी स्वास्थ्य सहकर्मियों का कार्य को समर्पण भाव से करने का परिणाम है कि सीएचसी को पूर्वांचल में प्रथम व प्रदेश में चौथा स्थान मिला है। सभी लोग टीम भावना से कार्य करते हैं। हम सभी मरीजों के प्रति सजग व समर्पित रहते हैं।

Post a Comment

0 Comments