Adsense

#JaunpurLive : पीएम किसान सम्मान योजना के लिए लगा शिविर



मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत राजपुर पकड़ी प्राथमिक विद्यालय में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्र्तगत आधार संशोधन, नाम मिस मैच एवं छूटे हुए पात्र किसानों को शामिल करने के लिए गांव में कैम्प का आयोजन किया गया है।  राजकीय बीज गोदाम के बी टी एम प्रमोद उपाध्याय ने बताया कि पकड़ी ग्रामसभा मे 275 किसान पंजीकृत है। जिसमें से 257 किसानों का पैसा आता है शेष 18 किसानों का जरूरी कागज जमा कर लिया गया है जिसे सही किया जायेगा। तकनीकी सहायक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित पात्र किसानों को जोड़ने के लिए या जिन लोगों का आधार या बैंक पास बुक में नाम गलत हो गया हो के संशोधन के लिए गांव में कैम्प लगाया गया है। जैसे ही पोर्टल चालू होगा सभी संशोधन किया जाये गा। इस दौरान कृषि विभाग लाल बहादुर यादव, ग्राम प्रधान राजेश यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments