Adsense

#JaunpurLive : पुलिस एनकाउंटर में बदमाश को पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार



घायल बदमाश का ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज
चंदवक,जौनपुर। मंगलवार रात गश्त के दौरान बलरामपुर गांव स्थित ट्यूबेल के पास बदमाशों व पुलिस से हुई मुठभेड़ में जहां एक बदमाश को पैर में गोली लगने से घायल हो गया वहीं दो को चोरी की बाइक संग गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश को पुलिस इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले गई जहां से डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर भेज दिया। पुलिस ने मौके से 315 बोर का तमंचा ,तीन फायरशुदा कारतूस, दो चोरी की बाइक एवं 10750 रु पये नगद बरामद किया। थाना प्रभारी शिव प्रसाद पांडेय व चौकी इंचार्ज पतरही त्रिवेणी सिंह हमराहियों संग बीती रात गश्त कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक द्वारा नरकटा की तरफ से एक बदमाश तथा बलरामपुर मोड़ की तरफ से दो बदमाश चोरी की बाइक बेचने के लिए वाराणसी जाने वाले हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर बलरामपुर ट्यूबेल के पास नरकटा की ओर से आ रहे बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो वह फायर कर दिया। जबाबी फ़ायरिंग में बदमाश को पैर में गोली लगीं वह वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने उसके साथ दो अन्य बदमाशों को दबोच लिया। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम राज बहादुर भारती उर्फ  सनी पुत्र पारसनाथ निवासी आदमपुरा अकबरपुर ,थाना लाइन बाजार व अन्य बदमाशों ने साहिल गौतम पुत्र लालजी निवासी समाधीपुर नयनसंड, थाना गौराबादशाहपुर, आशीष कुमार पुत्र अरविंद निवासी रसड़ा बताया।आरोपित पर विभिन्न थानों में कुल छ: मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने दोनों का चालान न्यायालय भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments