Adsense

#JaunpurLive : पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

#JaunpurLive : पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन


जौनपुर। जनपद के पत्रकारों के  एक प्रतिनिधि मंडल ने पत्रकार अरु ण कुमार यादव का पुलिस द्वारा उत्पीड़न किये जाने पर  जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौपते हुए यह मांग की हैं कि कोतवाली पुलिस के द्वारा पत्रकार अरु ण कुमार यादव का उनके द्वारा लिखी गई खबरों से आहत होकर पुलिसिया उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसा कर उन्हें समाज विरोधी, चोर और शातिर अपराधी बता कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। उनकी  खबरों और लेखनी को विराम लगाने के लिये उन्हें उ.प्र गुण्डा एक्ट में निरु द्ध करने के लिए नोटिस दे कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। ज्ञापन में पत्रकारों ने मांग की है कि पत्रकार की पुलिस द्वारा मानिसक, शारीरिक एवं सामाजिक उत्पीड़न और शोषण की कार्यवाही तत्काल रोकी जाय। पुलिस द्वारा लगाये गए सभी आरोपों की जांच निष्पक्ष रूप से करा कर दोषी पुलिस के विरु द्ध कार्यवाही की जाए और गुण्डा एक्ट की कार्यवाही समाप्त की जाए। इस मौके पर मुख्य रूप से  पत्रकार विजय प्रकाश मिश्र ,डॉ.जीपी सिंह ,रा जेश श्रीवास्तव , अजीत सिंह, मनीष कुमार पटेल ,रियाजुल हक,दयालु श्रीवास्तव,वीरेन्द्र गुप्ता, सन्तोष  कुमार,संजय चौरसिया,दीपक मिश्र, राजकुमार सिंह ,जुबेर अहमद, राम चन्द्र नागर ,अरु ण कुमार यादव , असलम परवेज , राजकुमार यादव, अविनाश कुमार, संतोष कुमार, डॉ यशवंत गुप्ता, मंगला तिवारी, मनीष पटेल,परेश सिन्हा,विद्याधर राय विद्यार्थी,अरविंद कुमार पटेल ,सुशील कुमार ,सन्तोष राय ,वीरेन्द्र पांडेय,मनीष श्रीवास्तव,फखरे  आलम, वीरेंद्र गुप्ता,अजीत बादल,शशिराज सिन्हा ,जावेद अहमद, जावेद रिजवी,पंकज वर्मा ,फखरे राईन आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments