Adsense

#JaunpurLive : प्रबुद्ध-प्रखर राष्ट्रवादी,देशहित के निडर प्रवक्ता,वरिष्ठ राज्यसभा सांसद रहे आदरणीय अमर सिंह जी की आज प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि व कोटिशः नमन

#JaunpurLive : प्रबुद्ध-प्रखर राष्ट्रवादी,देशहित के निडर प्रवक्ता,वरिष्ठ राज्यसभा सांसद रहे आदरणीय अमर सिंह जी की आज प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि व कोटिशः नमन



दिग्गज नेता अमर सिंह जी सर्वोदय विद्यापीठ इंटरमीडिएट कॉलेज,मीरगंज,जौनपुर द्वारा आयोजित “सर्वोदय-समारोह” में मुख्यअतिथि के तौर पर शामिल हुए थे।
इस समारोह में देश और प्रदेश के तमाम बड़े जन प्रतिनिधि भी मौजूद थे।  
“सर्वोदय-समारोह” में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी जी ने मंच से आदरणीय अमर सिंह जी का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत करते हुए कहा था "जिन्हें हम रोज टीवी पर देखते-सुनते और अख़बारों में पढ़ते हैं,आज उन्हें हम सबको सुनने का मौका मिला। 
स्थानीय सांसद ने इस अवसर पर अपने स्वागत भाषण में कहा था कि हमारे क्षेत्र का सौभाग्य है कि आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिग्गज राजनेता माननीय अमर सिंह जी हमारे बीच आए हैं।”
जनपद जौनपुर के लोग आज लोकप्रिय नेता अमर सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए कोटिश: नमन कर रहे हैं💐🙏
जनसेवक✨पुष्पेन्द्र सिंह
#ThakurAmarSinghJi

Post a Comment

0 Comments