Adsense

#JaunpurLive : संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के आदिवासी पाड़ा के नागरिकों को कल लगेगी वैक्सीन

#JaunpurLive : संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के आदिवासी पाड़ा के नागरिकों को कल लगेगी वैक्सीन


मुंबई। संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के आदिवासी पाड़ा के नागरिकों के कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शिवसेना की ओर से उनके वैक्सीनेशन की पहल की गई है। महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री तथा मुंबई उपनगर के पालक मंत्री आदित्य ठाकरे के मार्गदर्शन एवं मागाठाणे के विधायक प्रकाश सुर्वे और प्रभाग क्रमांक 12 की नगरसेविका गीता संजय सिंघण की ओर से सोमवार 2 अगस्त को यहां के विविध आदिवासी पाड़ा के नागरिकों के लिए वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया है। विधायक प्रकाश सुर्वे ने बताया कि संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के तुमणी पाड़ा, चूनापाड़ा, चिंचपाड़ा, पाताते पाणी, लाॅयन सफारी 
पाड़ा, रावणपाड़ा, नवापाड़ा, रांजणीपाड़ा, केरडाईपाड़ा, तलेपाड़ा, डैमपाड़ा समेत सभी  आदिवासी पाड़ा के नागरिकों के लिए मुफ्त वैक्सीनेशन शिविर सोमवार 2 अगस्त को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंगला क्रमांक 1 के  सामने, टेंट हाऊस, संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान, बोरीवली पूर्व में आयोजित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments