मछलीशहर,जौनपुर। तहसील परिसर से आवश्यक कागजातों से भरा अधिवक्ता का बैग चोरी हो गया। भुक्तभोगी अधिवक्ता ने कोतवाली में बैग चोरी होने की तहरीर दिया है। बताया जाता है कि अधिवक्ता अशोक कुमार मिश्र 2 अगस्त को अपनी सीट पर बैग रखकर उपजिलाधिकारी न्यायालय में मुकदमें की पैरवी करने गये थे। कुछ देर बाद वापस लौटे तो उनका बैग गायब था। अधिवक्ता ने बताया कि बैग में कई मुअक्किलों के मूल बैनामा दस्तावेज व कई आवश्यक कागजात व पत्रावलियां थीं। अधिवक्ता ने संघ के अध्यक्ष कुंवर भारत सिंह को सूचना देकर अगल बगल बैठे लोंगो से पूछ ताछ किया। बैग न मिलने पर बुद्धवार को कोतवाली में बैग चोरी की तहरीर दिया हैं। चोरी की घटना से अधिवक्ताओं में आक्रोश है।