Adsense

#JaunpurLive : सीबीएसई के हाईस्कूल परीक्षाफल में भी लड़कियां आगे रहीं


जनपद में प्रसाद इंटरनेशनल पहले स्थान पर, उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंड्री दूसरे स्थान पर
नेहरू बालोद्यान, अंजू गिल ऐकेडमी, सूर्यबली सिंह, हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल भी बेहतर रहा
उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल






प्रसाद इंटर नेशनल स्कूल
#JaunpurLive : सीबीएसई के हाईस्कूल परीक्षाफल में भी लड़कियां आगे रहीं




नेहरू बालोद्यान




अंजू गिल ऐकेडमी 




सूर्यबली सिंह पब्लिक स्कूल








जेपी इंटरनेशनल स्कूल



सेंट जोसेफ स्कूल



सेंट जेवियर्स स्कूल


 चिल्ड्रेन गाई स्कूल



 सेंट जोसेफ स्कूल, लखनपुर



सेंट जोसेेफ स्कूल, रासमंडल



जौनपुर। सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार को हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिले में प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल पहले स्थान पर रहा। दूसरे स्थान पर उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल का परीक्षा फल रहा। हलांकि कोरोना काल में नेहरू बालोद्यान सीनियर सेकेंड्री स्कूल, अंजू गिल एकेडमी, सूर्यबली सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल, हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर तथा सेंट जोसेफ स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। प्रसाद इंटर नेशनल स्कूल के जिन बच्चों ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उसमें जय विश्वकर्मा 99.2 प्रतिशत पाकर जनपद में पहले स्थान पर रहा। उदिता दूबे 94.8, राजकिशन यादव 94.8, श्रृष्टि पांडेय 94.8, लक्षमी यादव 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के चेयरमैन इंजी. बीपी यादव, डायरेक्टर रजनी देवी, प्रधानाचार्य संगीता मेहरोत्रा तथा शिक्षकों ने अच्छे अंकों से पास होने वाले बच्चों केे उज्जव भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कोरोना काल के इस विशम परिस्थति में भी सर्वोच्च अंक प्राप्त करके बच्चों ने यह प्रमाणित कर दिया कि मेहनत किसी परिस्थति की मोहताज नहीं होती। इसी प्रकार उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल के हर्षवर्धन सिंह ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरे स्थान पर रहे तथा इस विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों में अमानेंदू विश्वकर्मा 94.4 प्रतिशत, सिद्धार्थ जायसवाल 94.2, श्रेया सिंह 93.8, जयंत मिश्रा 93.4, सूरज सिंह 93.4, पलक सिंह 92.4, प्राची उपाध्याय 92.2, नंनदी सिंह 92, देवकुमार सिंह 91.2, शिवम गुप्ता 91.2, शास्वत यादव 90.4, ईशान अग्रवाल तथा आयुश कुमार सिंह 89 प्रतिशत अंक पाकर परीक्षा उत्तीर्ण की है। कालेज के प्रबंधक शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना काल में भी कालेज का परीक्षा फल बेहतर आना कालेज परिवार के लिए खुशी का क्षण है। अच्छे अंको से पास करने वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दूसरे बच्चों को भी प्रेरणा लेने की अपील की। इसी प्रकार नेहरू बालोद्यान सीनियर सेकेंड्री स्कूल के हाईस्कूल का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। जिसमें आयुश सिंह 95 प्रतिशत, अमन 93.4, शिवम शुक्ला 93.4, जयंती श्रीवास्तव 92.8, प्रकृति सिंह 92.8, प्रियांशु साहू 92.2, सारांश प्रताप सिंह 92.2, अनुराग तिवारी 91.2, जूही कुमारी 90.8, सचिन चौबे 90.4, दिक्षा यादव तथा शिवांश श्रीवास्तव 90.2, रूची यादव तथा प्रांजल सिंह ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। कालेज के प्रबंधक डा.सीडी सिंह एवं डा. चित्रकला सिंह ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसी प्रकार अंजू गिल ऐकेडमी का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा जिसमें अब्बास 96 प्रतिशत, महेक 95, गार्गी 93 तथा अन्य विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की। कालेज के प्रबंधक विरेन्द्र कुमार यादव तथा प्रधानाचार्य पीके पांडेय, श्वेता मिश्रा, प्रदीप यादव, शिवांगी, सुनील, चंदन तथा सूर्यांशु ने कालेज का सतप्रतिशत परीक्षा फल आने पर बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसी प्रकार सूर्यबली पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। जिसमें प्रियांशु साहू 86.83, सागर सिंह मौर्या 86.67, अयाज अनवर 85.50, अभिनव सिंह 84.33, आयुश यादव 84 प्रतिशत, श्रेया प्रजापति 83.83, आदित्य मौर्या 83.50, अंशिका सिंह 83.33, आदर्श पाल 83.17, खुशी गुप्ता 82.50 प्रतिशत अंक पाकर परीक्षा उत्तीर्ण की। कलोज के प्रबंधक प्रो.एसपी सिंह व प्रधानाचार्य तथा कालेज के अन्य शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अच्छे अंक से पास होने वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसी प्रकार हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल, कुल्हनामऊ में हाईस्कूल 2021 की परीक्षा में ऋषभ शुक्ला 94.80 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में पहले स्थान पर रहे। सूर्यांश द्विवेदी 94.40 अंक पाकर दूसरे स्थान पर तथा आदित्य उपाध्याय एवं वंशिका सिंह 93.80 अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरे स्थान पर रहे। जनपद में उत्कृष्ट परीक्षा फल के लिए प्रसिद्ध हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल के छात्र छात्राओं ने अपनी गरिमामयी स्थति बनाये रखने में कामयाब रहे। प्रबंधक डा.ओम प्रकाश सिंह, उप प्रबंधक मधुलिका सिंह, प्रधानाचार्य डा.पूनम पांडेय एवं डा. वन्दना सिंह, अमित प्रकाश सिंह, पवन प्रकाश सिंह तथा छाया सिंह ने बच्चों क ो बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं नगर के सेंट जोसेफ स्कूल, लखनपुर में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सक्षम चौबे नें स्कूल में टॉप किया है तो वहीं तरूण मिश्रा 94.6, अरबाज अहमद 92, अदिति सिंह एवं श्रद्धा राय 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं रासमण्डल शाखा से अजीम खान 95.6 प्रतिशत, उम्में हबीबा 94.4, सूजल श्रीवासतव 93.4 प्रतिशत के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। स्कूल के डायरेक्टर नोमान खान, मोहम्मद मेराज, शोएब कलाम, विपुल तिवारी, अफजल खान ने अपनी शुभकामनाएं दी। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र में संचालित सेंट जोसेफ स्कूल एंव जेपी इंटर नेशनल विद्यालय का शानदार रिजल्ट आने के बाद विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ अविभावकों एंव विद्यालय प्रशासन भी खुश देखा गया।इस दौरान सेंट जोसेफ विद्यालय पहाड़पुर के सुभम यादव 96‡, दीक्षा पटेल 94.5‡, अनुष्का यादव 93.5‡, स्वेता यादव 91.2‡ एंव अनुभव यादव 90.6‡ अंक पाकर अपने परिजनों एंव विद्यालय का नाम रोशन किया।इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक नोमान खान और प्रधानाचार्या तोषी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस प्रकार जेपी इंटर नेशनल स्कूल सुजानगंज के बच्चो ने हाईस्कूल की परीक्षा में शानदार रिजल्ट लाकर अपने को और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।इस दौरान उत्कर्ष पाण्डेय 93.6‡ ,स्नेहा पटेल 92‡ ,प्रीति शुक्ला 91‡, शा·ात प्रताप सिंह 90.2‡, साक्षी गुप्ता 90‡ एंव श्रेयांश त्रिपाठी को 80.2 ‡ अंक मिले।विद्यालय का शानदार परिणाम देख विद्यालय के प्रबंधक जेपी त्रिपाठी एंव प्रधानाचार्या निशा किरण उपाध्याय ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाए की। मडि़याहूं संवाददाता के अनुसार चिल्ड्रेन गाईड स्कूल जोगापुर के विजय यादव 94 प्रतिशत, आलोक तिवारी 93.6, सत्यांश मिश्रा 92, सत्यम यादव 91.4, हिमांशु यादव 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की। इसी प्रकार सेंट जेवियर्स स्कूल मडि़याहूं मे निखिल दूबे 97 प्रतिशत, सानिया सिंह 95, रोशनी वर्मा 94, आयुशी मौर्या व सचिन गौतम 91.2, वीर चौरसिया, सक्षम सिंह 90.8, दिव्यभा यादव व तसनीम कौसर 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण किये। 

Post a Comment

0 Comments