सरायख्वाजा,जौनपुर। जिले के आचार्य कोटिल्य संघर्ष समिति द्वारा 5 अगस्त गुरु वार को सिद्धार्थ उपवन मे उत्तर प्रदेश की राजनीति में ब्रााह्मण समाज की भूमिका विषय पर गोष्ठी और सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमे प्रदेश व देश के ब्रााम्हण, विद्वान शामिल होंगे।आचार्य कौटिल्य संघर्ष समिति एवं समस्त सदस्य आयोजन समिति के बैनर तले ब्रााह्मण समाज में नवचेतना जागरण एवं उन्नयन दृष्टिकोण के चलते सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन गैर राजनीतिक संरचना के रूप में स्थापित करते हुए एक विचार संगोष्ठी का भी आयोजन होगा। जो उत्तर प्रदेश की राजनीतिक में ब्रााह्मण समाज की भूमिका पर प्रकाश डालेगा। आयोजन समिति के कार्यकर्ता राजकेशर मिश्रा ''सिन्टू'' ने कहा कि ब्रााह्मण समाज के देश के सामाजिक विकास में अपनी भूमिका प्रमुख रूप से देता रहता है, लेकिन सरकारों में उनकी उपेक्षा होती रहती है। इस सम्मेलन में ब्रााह्मण समाज एक नयी पहल के मद्देनजर वह अपनी भूमिका देगा। जिससे उसके भी महत्व को समझा जाए।
0 Comments