Adsense

वाराणसी में लगा एक दिवसीय होप फॉर होपलेस शिविर | #NayaSaberaNetwork




प्रति 4 माह पर निःशुल्क लगता है यह शिविर
शिविर में होमियोपैथी विशेषज्ञों ने देखे 400 मरीज
नया सबेरा नेटवर्क
रामजी जायसवाल
  वाराणसी। प्रेडिक्टिव होम्योपैथी वाराणसी के तत्वावधान में वर्ष 2016 से प्रत्येक चार माह पर लगने वाला एक दिवसीय निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। सुबह 9 बजे से लगे शिविर में केवल पुराने मरीज ही देखे गये। 
तुलसी गार्डेन महमूरगंज (रिलायंस पेट्रोल पंप के पास) में लगे शिविर में कुल 400 पुराने मरीज देखे गये। यह जानकारी देते हुये डा. धनन्जय ने बताया कि शिविर के पहले पुराने सभी मरीजों का पंजीकरण किया गया। साथ ही यह भी बताया कि शिविर में देश के विभिन्न प्रदेशों के अलावा उत्तर प्रदेश के तमाम चिकित्सकों ने सहभागिता निभाई। सभी मरीजों से पूछताछ करके दवा देते हुये उचित परामर्श दिया गया। साथ ही बताया गया कि अगला शिविर जनवरी 2022 में लगेगा जिसकी तिथि, समय और स्थान के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी।
 होप फॉर होपलेस नामक शिविर में डॉ. तन्मय विजयकर, डा. आसिफ, डा. अनुपम, डा. विनय, डा. एसबी चौहान, डा. आरजे पाल, डा. अवधेश सहित तमाम चिकित्सक मौजूद रहे। अन्त में डा. धनन्जय ने समस्त आगन्तुकों के प्रति आभार जताया।







*#5thAnniversary : ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र राजपूत की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/37mvpFR

Post a Comment

0 Comments