प्रति 4 माह पर निःशुल्क लगता है यह शिविर
शिविर में होमियोपैथी विशेषज्ञों ने देखे 400 मरीज
नया सबेरा नेटवर्क
रामजी जायसवाल
वाराणसी। प्रेडिक्टिव होम्योपैथी वाराणसी के तत्वावधान में वर्ष 2016 से प्रत्येक चार माह पर लगने वाला एक दिवसीय निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। सुबह 9 बजे से लगे शिविर में केवल पुराने मरीज ही देखे गये।
तुलसी गार्डेन महमूरगंज (रिलायंस पेट्रोल पंप के पास) में लगे शिविर में कुल 400 पुराने मरीज देखे गये। यह जानकारी देते हुये डा. धनन्जय ने बताया कि शिविर के पहले पुराने सभी मरीजों का पंजीकरण किया गया। साथ ही यह भी बताया कि शिविर में देश के विभिन्न प्रदेशों के अलावा उत्तर प्रदेश के तमाम चिकित्सकों ने सहभागिता निभाई। सभी मरीजों से पूछताछ करके दवा देते हुये उचित परामर्श दिया गया। साथ ही बताया गया कि अगला शिविर जनवरी 2022 में लगेगा जिसकी तिथि, समय और स्थान के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी।
होप फॉर होपलेस नामक शिविर में डॉ. तन्मय विजयकर, डा. आसिफ, डा. अनुपम, डा. विनय, डा. एसबी चौहान, डा. आरजे पाल, डा. अवधेश सहित तमाम चिकित्सक मौजूद रहे। अन्त में डा. धनन्जय ने समस्त आगन्तुकों के प्रति आभार जताया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/37mvpFR
Tags
recent