नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। भारतीय स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ के अवसर पर, सूचना का अधिकार कार्यकर्ता अनिल गलगली के मार्गदर्शन में शुभ, स्वस्थ और सुरक्षित गणेशोत्सव 2021 सरकारी समन्वय मार्गदर्शन और जन जागरूकता आयोजन कुर्ला पश्चिम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए अनिल गलगली ने अपील की कि सरकार की नीति के अनुरूप गणेशोत्सव मनाया जाए।सार्वजनिक गणेशोत्सव के लिए, गणेशोत्सव मंडलों को अपनी नीति के अनुसार नगर निगम / स्थानीय प्रशासन से उचित पूर्व अनुमति प्राप्त करने की आवश्यकता है। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने अपने मार्गदर्शन में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए सरकार की मदद और पुनर्वास से खुशहाल, स्वस्थ और सुरक्षित गणेशोत्सव 2021 निश्चित रूप से सफल होगा। मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त पुलिस उपायुक्त श्रीकांत नाइक मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में उन छात्रों और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने सामाजिक क्षेत्र में सफल और योगदान दिया है। चंद्रकांत यादव, डाॅ.योगेश भालेराव, कुणाल पै, रोबीन राघवन, मो.इरशाद शेख, सुभाष मांदले, जाफर खान, इमरान शेख, शरीफ शेख, इरफान अन्सारी, समसद शेख, महेंद्र भास्कर,संतोष वेंगुर्लेकर, चारूदत्त पावसकर, गंगाधर जाधव, गणेश बंदरकर, विराज माने, भगवान शिंगारे, सुनील रानभरे, अवधूत पारकर, सौरभ शेलार, आशिष लोख॔डे, लहू लोखंडे, आशिष चव्हाण, संदिप कांबले, संजय मोरे, गीतेश खेडेकर, अजय खैरे, गोपीनाथ जाधव, ज्योती धुमाल, सीमंतिनी खोपकर, शंकर जाधव, सुरेंद्र लाड, प्रमोद जागकर, दशरथ सूर्यवंशी, गणेश कुंभार, रामकुमार यादव, कुसुमकांत पांडे आदि मान्यवर उपस्थित थे। महाराष्ट्र राज्य टू व्हिलर्स युजर्स असोसिएशन दिव्यांग विभाग प्रमुख गिरीश कटके, कर्मवीर भाऊराव पाटील वाचनालय प्रबोधिनी के प्रबंधक राजेंद्र गायकवाड, सलीम शेख, सुदर्शन जाधव, आनंद सरतापे ने कार्यक्रम को सफल बनाने में परिश्रम लिया। विनोद साडविलकर ने आभार माना। कार्यक्रम का समारोप राष्ट्रगीत से की गई।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2W86Sm6
0 Comments