नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। कुर्ला पश्चिम के कवि,साहित्यकार रामकेश एम. यादव को अजमेर, राजस्थान का संस्कार न्यूज़, अमृत महोत्सव साहित्य सम्मान 2021 से सम्मानित किया है। डीडी भारती प्रकाशन नेटवर्क के,सी. ई.ओ. विजय कुमार शर्मा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं दूसरी तरफ सूर्योदय साहित्य मंच दिल्ली ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन, विषय मेरा भारत पर कविता पाठ करने पर रामकेश एम.यादव को उत्कृष्ट सृजन सम्मान 2021से नवाज़ा है। संस्था के पदाधिकारी नेहा पंडित तथा सागर देहलवी ने श्री यादव के उज्जवल भविष्य की कामना की है। साहित्य जगत की महान हस्तियों,पत्रकारों तथा गणमान्य नागरिकों ने श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं अपनी शुभकामनायें दी हैं। नदी,पर्वत,वन,वृक्ष,पशु-पक्षी,पर्यावरण,मेघ आदि पऱ अपनी सकारात्मक सोच के द्वारा अपने आशावादी विचारों से मानवीय जीवन को संवारते हुए श्री यादव साहित्य के माध्यम से समाज को एक नई दिशा दे रहे हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3gcKlva
Tags
recent