नया सबेरा नेटवर्क
जौनपर। यमदग्निपुरम् युवा सुधार संस्था ने जिला अस्पताल में मरीजों को दूध, फल एवं मिष्ठान का वितरण किया। इस मौके पर समाजसेवी अशोक सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि युवाओं को राष्ट्रहित में कार्य करने की अपील किया। साथ ही संस्थापक बाबाधर्मपुत्र अशोक ने कहा कि यह संस्था अपने वार्षिकोत्सव पर विधवाओं को साड़ी बांटती है एवं राष्ट्रीय पर्व (26 जनवरी व 15 अगस्त) को जिला अस्पताल में यह आयोजन करती है। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन, कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह, समाजसेवी प्रीति गुप्ता आदि ने भी अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. मो. शमीम अहमद व संचालन महामंत्री श्यामल कान्त श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर कामरेड जय प्रकाश एडवोकेट, सरोज श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव, विजय जयहिन्द, मनीष श्रीवास्तव, प्रशांत पंकज एडवोकेट, रामसेवक यादव, मनीष सेठी, श्याम रतन श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, सुनील राय, राजन अग्रहरि आदि उपस्थित रहे। अन्त में बाबाधर्मपुत्र अशोक ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3CXJubn
Tags
recent