शत प्रतिशत रहा जे पी इंटरनेशनल स्कूल का परिणाम
नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज । क्षेत्र के फरीदाबाद स्थित जे पी इंटरनेशनल स्कूल का आज सी बी एस ई का रिजल्ट आया जिसमे रिज़ल्ट शत प्रतिशत रहा।इसमें उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वालो छात्रों में उत्कर्ष पांडेय 93.60 प्रतिशत पाकर प्रथम स्थान, स्नेहा पटेल 92 प्रतिशत पाकर द्वितीय स्थान, प्रीति शुक्ला 91प्रतिशत पाकर तृतीय स्थान, आयुष यादव 90.40 प्रतिशत, शास्वत प्रताप सिंह 90.20 प्रतिशत, साक्षी गुप्ता 90 प्रतिशत श्रेयांश त्रिपाठी 80.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। स्कूल के प्रधानाचार्या निशा किरण उपाध्याय ने बच्चो को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि आप इसी तरह दिन प्रतिदिन आगे भी मेहनत करते रहें। ताकि आपका भविष्य उज्जवल रहे। विद्यालय के प्रबंधक डॉ0 जयप्रकाश तिवारी ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि आपकी मेहनत की एक- एक कड़ी सफलता को प्राप्त कराती है इसलिए आप सदैव मेहनत करते रहिए और सफलता को प्राप्त करते रहिए।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3fqDrSS
Tags
recent