नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के संकटकाल से गुजरते समूचे देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, ऐसे विकट दौर में देश के तमाम बड़े से बड़े अखबार आर्थिक झंझावातों के चलते बंद हो रहे हैं, ऐसे में या बंदी के कगार पर हैं, ऐसे में प्रवासी संदेश के संपादक अरूण उपाध्याय ने अपनी जुझारू एवं समर्पित टीम के साथ सतत अखबार निकाल कर जिस दिलेरी का परिचय दिया है, यह वाकई में काबिले-तारीफ है। यह उद्गार महाराष्ट्र भाजपा के उपाध्यक्ष, पार्टी के विधिमंडल दल के प्रभारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राज पुरोहित ने प्रवासी संदेश के सफलतम पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कृष्णा पैलेस होटल में आयोजित स्नेह मिलन समारोह के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रवासी संदेश न सिर्फ मुंबई समेत समूचे महाराष्ट्र में बसे लाखों राजस्थानी प्रवासियों की बुलंद आवाज बन चुका है, अपितु सर्वधर्म समुदाय को निष्पक्ष पत्रकारिता के बलबूते एक सूत्र में पिरोने में सफल रहा है। राजस्थानी समुदाय को उनकी माटी की सोंधी महक, संस्कृति, भामाशाही परंपरा जैसे सभी संस्कृतियों का निरंतर एहसास कराने में इस अखबार ने निभाई है, जिसे रोज पढकर मैं स्वत: महसूस करता हूं, और यह सिलसिला आगे भी और मजबूती से बरकरार रहे, इसकी मैं दिल से कामना करता हूं। राज पुरोहित ने कहा कि नेताओं तथा अफसरशाही की मनमानी पर नकेल कसने में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता का अहम योगदान है, और यह स्तंभ लोगों को बेहतर से बेहतर करने की प्रेरणा भी देता है। प्रवासी संदेश का यह कारवां यूं ही निरंतर सफलता की नित नई बुलंदियां तय करे, इसके लिए खासतौर पर प्रवासी भामाशाहों से खुले दिल से सहयोग करने की अपील इस दौरान राज पुरोहित ने की। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यमंत्री, मुंबई भाजपा के उपाध्यक्ष तथा प्रखर उत्तर भारतीय नेता अमरजीत मिश्रा ने कहा कि एक पत्रकार द्वारा लगातार पांच वर्षों तक बिना रूके, बिना थके अखबार निकालना इस क्षेत्र से जुड़े पत्रकारों के लिए न सिर्फ मिसाल है, बल्कि प्रवासी संदेश के संपादक अरूण उपाध्याय की जिद का जीता-जागता प्रतिबिंब है। उन्होंने प्रवासी संदेश की सर्व-समावेशी नीति, स्तरीय खबरों तथा न सिर्फ राजस्थानी, बल्कि उत्तर भारतीयों समेत समूचे हिंदीभाषी समाज के साथ ही महाराष्ट्र के मराठी समुदाय के लोगों की खबरों को उसी महत्व के साथ स्थान देने के लिए संपादक अरूण उपाध्याय तथा उनकी समूची टीम को साधुवाद दिया। मुंबई भाजपा के उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी ने प्रवासी संदेश की 5 वीं वर्षगांठ पर अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि आज का यह कार्यक्रम जिस शुभ घड़ी में आयोजित हुआ है, ऐसे में प्रवासी संदेश की प्रगति को कोई ग्रह अथवा बाधाएं नहीं रोक पाएंगी। यह मैं नहीं, बल्कि हमारे ज्योतिष का गणित बोल रहा है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी, मुंबई की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा संपादक अरूण उपाध्याय को दिलाया। दोपहर का सामना के कार्यकारी संपादक अनिल तिवारी ने प्रवासी टीम के संपादक अरूण उपाध्याय की जीवटता की सराहना करते हुए कहा कि सौम्य, मिलनसारिता एवं प्रभावी समाचार पत्र के बलबूते उन्होंने सर्व-समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने यह साबित कर दिखाया है कि नैतिक मूल्यों को बरकरार रखते हुए भी इस क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को बरकरार रखा जा सकता है। चुटीले अंदाज में उन्होंने कहा कि आज के दौर में न सिर्फ प्रवासी संदेश, बल्कि सभी हिंदी समाचार पत्रों को भामाशाहों के सहयोग की जरूरत है। मुंबई हिंदी पत्रकार संघ के अध्यक्ष तथा हमारा महानगर के स्थानीय संपादक आदित्य दुबे ने अपने संक्षिप्त भाषण में हिंदी पत्रकारिता के समक्ष चुनौतियों का जिक्र करते हुए प्रवासी संदेश की समूची टीम को इस सफलता के सफर की बधाई दी। सीए बीसी भालावत ने कहा कि पिछले कई वर्षों से मैं अरूण उपाध्याय जी के संपर्क में हूं, मैं इनकी मिलनसारिता तथा समर्पण भाव का कायल हूं। यह जहां, और जिस मीडिया संस्थान में जुड़े, उसे कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचाने में अपनी मेहनत, लगन के बलबूते कामयाब रहे। बीसी भालावत ने कहा कि किसी भी क्षेत्र की प्रगति, और इसके लिए प्रोत्साहन, मार्गदर्शन, खामियों को उजागर करने में मीडिया की सदैव से अहम भूमिका रही है, जिसमें प्रिंट मीडिया सदैव से ही अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करती आ रही है। प्रवासी संदेश आम प्रवासियों का बखूबी प्रतिनिधित्व कर रहा है, जो सराहनीय है, और यह नित सफलता का आयाम तय करे, इसके लिए हम भी पूरे सहयोग को सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर राज पुरोहित तथा अमरजीत मिश्रा ने मेवाड रत्न भामाशाह एवं सुप्रसिद्ध उद्योगपति रमेश कुमार धाकड का भव्य सम्मान किया। प्रवासी संदेश के संपादक अरूण उपाध्याय ने अखबार के शुरूआती दौर से अब तक मिले प्रवासी राजस्थानी, समस्त हिंदीभाषी समाज, राजनेताओं, कारोबारियों समेत सभी वर्ग से मिले अपार सहयोग एवं समर्थन के लिए कृतज्ञता जताते हुए कहा कि आगे के सफर में भी हमें, हमारी समूची टीम को सभी जाति-धर्म, समुदाय का साथ ऐसे ही मिलता रहेगा, इसका हमें पूरा विश्वास है। उन्होंने पांच वर्ष के इस सफर में आए तमाम उतार-चढाव का जिक्र करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से हम प्रवासी संदेश को पूरी मजबूती से स्थापित रखने में सफल रहे, और आगे भी मजबूत मुकाम हासिल करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडेय ने मीरा भायंदर महानगरपालिका वार्ताहर संघ के अध्यक्ष राजदेव तिवारी द्वारा संपादक अरूण उपाध्याय तथा उनकी समूची टीम को समूचे संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की ओर से भेजे गए बधाई संदेश सुनाया तथा कार्यक्रम का संचालन शायराना अंदाज में किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ अभय मिश्रा, राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ के अध्यक्ष विमल रांका, लाॅयन सुरेश जैन, जगदीश पुरोहित (आदर्श होटल्स ग्रुप), समाजसेवी लालचंद बंबोरी, समाजसेवी रमेशचंद्र मौर्या, भाजपा कोलाबा मंडल के वार्ड अध्यक्ष जसवंत सिंह, स्तंभकार धीरज फूलमती सिंह, हरीश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक विश्लेषक निरंजन परिहार, राजेश विक्रांत, दोपहर का सामना के वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत दुबे, विजय सिंह कौशिक, दिनेश सिंह, प्रवासी संदेश के मुख्य संवाददाता राजेश उपाध्याय, सोशल मीडिया हेड, श्रीष उपाध्याय, सीमा पारीक, पत्रकार सोहनलाल गुर्जर, शंभूसिंह खरवड, शफीक अहमद सुल्तानपुरी, भानु प्रजापत, अवधेेेश राय, रोहित पांडेय समेत समूची टीम उपस्थित थी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/37XqqM7
Tags
recent