नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद की केंद्रीय कमेटी श्री दुर्गा पूजा महासमिति का प्रतिनिधिमंडल आगामी माह 7 अक्टूबर 2021 आरंभ होने वाले शारदीय नवरात्र महोत्सव के संबंध में दिनांक 12 अगस्त 2021 को शांति समिति की बैठक में जिलाधिकारी जौनपुर के समक्ष मां दुर्गापूजनोत्सव को सकुशल संपन्न कराने हेतु शासन एवं प्रशासन के कोविड-19 के दिशा-निर्देशों से अति शीघ्र अवगत कराने का अनुरोध करते हुए कहा कि जनपद में 2,000 पूजन समितियां मां की प्रतिमा स्थापित कर शारदीय नवरात्र में इस पूजन अनुष्ठान को संपन्न कराती चली जा रही है।
विगत वर्ष शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों कोविड 19 के कारण विलंब से प्राप्त आदेशों के कारण भ्रम की स्थिति उत्पन्न रही जिसके कारण श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर से संबंध 651 पूजन समितियों ने दूरभाष के माध्यम से महासमिति के अध्यक्ष से संपर्क कर अविलम्ब पूजन अनुष्ठान के संबंध में शासन एवं प्रशासन के दिशा निर्देशों से अवगत होते हुए पूजन समितियों को अवगत कराने का अनुरोध किया था जिसके परिपेक्ष में आज महासमिति के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी महोदय से संपर्क कर ज्ञापन सौंपते हुए पूजन अनुष्ठान के संबंध में दिशा निर्देशों एवं सड़कों कि जो व्यवस्थाएं चरमराई हुई है जिससे जनपद वासियों को बहुत ही कष्ट है उन सड़कों की मरम्मत को कराने का अनुरोध किया। साथ ही महासमिति को अवगत कराने का भी अनुरोध किया। इस मौके पर श्री दुर्गा पूजा महासमिति के संरक्षक इंद्रभान सिंह इंदु, विशिष्ट सदस्य निखिलेश सिंह, मोती लाल यादव, अमित गुप्ता, रामरतन विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lYm1kv
Tags
recent