नया सबेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जिलाजीत यादव के प्रथम पुण्यतिथि पर वरिष्ठ सपा नेता रत्नाकर चौबे के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों के साथ कैंडल मार्च निकाल कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
सपा नेता रत्नाकर चौबे ने कहा सैनिक हमारे लिए अनमोल रतन है और रात दिन परिश्रम और त्याग करके सीमा की रखवाली करते हैं जिससे हम लोग सुरक्षित हैं और चैन की सांस ले पा रहे हैं किसी सैनिक के शहीद होने पर सरकारी बातें तो बहुत बड़ी-बड़ी करती हैं लेकिन हकीकत के धरातल पर उसको पूरा नहीं कर पाती।
कैंडल मार्च बिशुनपुर जहां जिलाजीत जिस ग्राउंड से दौड़ लगाते थे वहां से सिरकोनी चौराहे तक निकाला गया। इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता रत्नाकर चौबे, नंद लाल यादव, सत्यजीत यादव के साथ काफी लोग उपस्थित रहे।
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xKHUWL
Tags
recent