नया सबेरा नेटवर्क
बक्शा, जौनपुर। हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग दिव्यांग स्कूल एवं प्रशिक्षण केन्द्र बक्शा में जेसीआई चेतना की अध्यक्ष रीता कश्यप, आईपीजेडपी आलोक सेठ, अभिलाषा श्रीवास्तव, प्रोग्राम डायरेक्टर चमन जैन, कोषाध्यक्ष मीरा अग्रहरी, निकिता शाह, राजेश जैन, राजकुमार कश्यप, जयंती श्रीवास्तव, जयंत श्रीवास्तव सहित उनकी टीम द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर दिव्यांग बच्चों को शुद्ध पानी पीने के लिए आरओ वाटर दिया गया। साथ ही हर बच्चों को खाने की सामग्री दी गयी। दिव्यांग बच्चे काफी प्रसन्न दिखाई दिये। इस मौके पर आये राष्ट्रीय सचिव अपना दल पप्पू माली व बक्शा ब्लाक प्रमुख मनोज यादव का स्वागत संस्थान के प्रबन्धक विनोद माली, उपाध्यक्ष रामवतार माली, संदीप सैनी, प्रमोद दूबे, मनोज माली, शिल्पा गुप्ता द्वारा किया गया। साथ ही नेहा माली व सीमा माली द्वारा स्वागत प्रस्तुत किया गया। संस्था सचिव प्रमोद सैनी द्वारा अतिथियों को बुकें देकर स्वागत गीत किया गया। कार्यक्रम में बक्शा प्रधानपति द्वारिका प्रसाद मौर्या, पूर्व प्रधान राधेश्याम सिंह, हीरा लाल यादव, पप्पू मौर्या, डबलू उपाध्याय, चन्दा उपाध्याय, अमित पाठक, विजय यादव, डा. गीतेश यादव, समशेर, दीपकिरन गुप्ता, शिवपूजन, ऊषा, निर्मला जुलेखा, रोली माली, दिव्यांग बच्चे सहित उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3me8Vj4
Tags
recent