नया सबेरा नेटवर्क
तालिबान के कब्जे के बाद घर वापसी के इंतजार में बैठा है काबुल में मयंक
गोधना गांव निवासी मयंक तीन वर्ष पूर्व स्टील कंपनी में मैनेजर पद पर है तैनात
जौनपुर। पूरी दुनिया की निगाह इस वक्त अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालात पर टिकी हुई है। इससे भारत भी अछूता नहीं है। इसकी चपेट में जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के गोधना गांव निवासी मयंक कुमार भी आये हुए हैं जो फिलहाल अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं। वे काबुल में खान स्टील्स लिमिटेड में बतौर जनरल मैनेजर काम करते हैं। 3 साल पहले मयंक 2018 में काम करने गए हुए थे। अफगानिस्तान के हालात को देखते हुए उनके परिजनों में मायूसी छायी हुई है और वे मयंक के घर वापसी का इंतजार कर रहे हैं। परिवार लगातार टीवी पर वहां के हालात पर पैनी निगाह बनाये हुए है और भारत सरकार से अपने बेटे के वतन वापसी का इंतजाद देख रहा है।
इस संबंध में मयंक के पिता सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि उनका बेटा वहां प्लांट में सुरक्षित है। लेकिन, वहां के हालात चिंताजनक होने के कारण वह परेशान हैं। वह गुहार लगाते हुए कहते हैं कि भारत सरकार उनके बेटे को सकुशल भारत वापस ले आये। उन्होंने बताया कि फोन पर उनके बेटे से बातचीत लगातार हो रही है। मयंक के पिता सत्य प्रकाश सिंह को भारत सरकार पर पूरा भरोसा है। वह कहते हैं कि निश्चित रूप से सरकार इस मामले में उनकी मदद करेगी और उनके बेटे को सकुशल वापस ले आएगी।
वहीं मयंक की मां डबडबाई आंखों से अपने बेटे का इंतजार कर रही हैं। वह बार बार वहां के हालात को टीवी पर देखकर भावुक भी हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि उनकी सांस उनके बेटे में अटकी है। जिसकी चिंता उन्हें सता रही है। वह सरकार से मांग करते हुए कहती हैं कि बस किसी तरह वहां से उनका बेटा सही सलामत भारत आ जाये।
पूरा परिवार लगातार न्यूज चैनलों परअफगानिस्तान के हालात देखकर परेशान है.। हलांकि बेटे से मोबाइल पर बात होने के बाद परिवार चैन की सांस लेता है। परिवार वालों का कहना है कि बेटा अफगानिस्तान में सुरक्षित है लेकिन वहां के हालात ठीक नहीं होने के कारण उन्हें भी रात भर नींद नहीं आती है। जब से अफगानिस्तान के हालात बिगड़े हैं तब से परिवार का कोई भी सदस्य ऐसा नहीं जिसे यह चिंता ना हो कि कब मयंक वापस भारत आएंगे। परिवार को भारत सरकार पर पूरा भरोसा है कि वह उनके बेटे को सकुशल भारत वापस ले आएगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3Dbqw1k
Tags
recent