नया सबेरा नेटवर्क
पंचनामा के लिए मायका पक्ष के लोगों का होता रहा इंतजार
सुरेरी,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के परमालपुर गॉव में एक विवाहिता की बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बृहस्पतिवार की सुबह जानकारी होने पर विवाहिता के ससुराली जनों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक जांच पड़ताल जुट गई। जानकारी के अनुसार सुरेरी थाना क्षेत्र के परमालपुर गांव निवासी केसरी नंदन सिंह के पुत्र रोहित सिंह की शादी लगभग दस वर्ष पूर्व केराकत कोतवाली के टिसौरी गांव निवासी स्वर्गीय सूर्यनाथ सिंह की पुत्री अल्पना सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था अल्पना अपने आठ वर्षीय पुत्री आराध्या व छ: वर्षिय पुत्र ओम के साथ बीते मई माह में अपने पिता की मृत्यु हो जाने पर मायके गई थी। जहां से दो दिन पूर्व ही वह अपने बच्चों के साथ ससुराल आई, अल्पना के पति कानपुर में एक होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। बुद्धवार की रात्रि अल्पना अपने ससुर केसरी नंदन व सास राधिका समेत अपने बच्चों को खाना खिलाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई, बृहस्पतिवार की सुबह काफी देर तक अल्पना को सोकर उठते न देख उसकी सास राधिका अल्पना की खोजबीन शुरू कर दी। अल्पना जब मकान के किसी कमरे में दिखाई नहीं दी तो राधिका खोजते हुए छत पर गई। जहां अल्पना एक चद्दर अपने बदन पर डालकर सोई हुई थी। उसकी सास अल्पना का नाम लेकर कई बार पुकारी और बार-बार हिलोरे मार कर जगाने का प्रयास भी की फिर भी अल्पना के न जगने से घबराई राधिका अपने पड़ोसियों को मौके पर बुलाई जहां उपस्थित लोगों द्वारा अल्पना के मौत होने की बात बताई तो राधिका व उनके पति केसरी नंदन दहाड़े मार कर रोने लगे। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा मृतका के मायके व 112 नम्बर समेत स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक जांच पड़ताल कर शव के पंचनामा करने को मायके पक्ष का इंतजार करने लगे। दोपहर लगभग 12 बजे मायके पक्ष के लोगों के पहुंचने पर पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। जिसके बाद विवाहिता के ससुराल पक्ष व मायका पक्ष के लोगों के बीच सुरेरी थाना परिसर में घंटों पंचायत चलती रही। मामले में पूछ जाने पर प्रभारी निरिक्षक देवीवर शुक्ला ने बताया की कोई तहरीर नहीं मिली है दोनों पक्षों का आपस में बातचीत चल रहा है, तहरीर मिलने पर मामले में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3z6Xihy
Tags
recent