नया सबेरा नेटवर्क
सिकरारा,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्रतापगंज (सुरतासापुर) के बूथ अध्यक्ष दिलीप अग्रहरी के आवास पर बूथ सत्यापन कार्यक्रम में पहुंचे मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से सांसद बीपी सरोज ने कहा कि बूथ अध्यक्ष आज भाजपा को शिखर तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जिसके लिए सभी बूथ अध्यक्षों के प्रति आभार प्रकट किया। सांसद ने कहा कि कार्यकर्ता की बदौलत ही कोई भी पार्टी ऊंचाई पर पहुंचती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए आगामी विधानसभा के मद्देनजर तत्पर रहने को कहा। इस मौके पर मंडलअध्यक्ष मनोज जायसवाल, सेक्टरअध्यक्ष सुमित कुमार अग्रहरी, मंडल महामंत्री द्वे रामचंद्र बिंद, राजन सिंह, थाना प्रभारी हुसैन मुंतजर,बूथ अध्यक्ष विशाल गुप्ता, सौरभ जायसवाल, सुनील गुप्ता, सूरज सरोज, शैलेश, प्रदीप समेत सैकड़ों कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3AQzj6L
Tags
recent