सीईपीसी चुनाव: एक गुट ने जारी किया अपना मैनिफेस्टो | #NayaSaberaNetwork

सीईपीसी चुनाव: एक गुट ने जारी किया अपना मैनिफेस्टो | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
सरकार से उद्योग को सब्सिडी दिलाने की कही गई बात
भदोही। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के प्रशासनिक समिति के सदस्यों के होने वाले चुनाव को लेकर बुधवार को संजय गुट के संजय गुप्ता ने अपने पैनल के प्रत्याशियों व समर्थकों के साथ बुधवार को पत्रकारों से बातचीत की। जहां पर पत्रकारों के सामने उन्होंने अपना चुनावी मैनिफेस्टो जारी किया।
इस अवसर पर संजय गुप्ता ने कहा कि कंटेनर का दाम बहुत बढ़ गया है। उससे कास्ट भी बढ़ गया है। सरकार द्वारा निर्यातकों को रोड टैप तो दिया जा रहा है। लेकिन वह बहुत ही कम है। सीईपीसी के चुनाव में सफलता मिली तो फ्रेट ट्रांसपोर्टेशन सब्सिडी टैप बढवाना प्राथमिकता में होगी। उन्होंने कहा कि कालीन एक कुटीर उद्योग है। इस उद्योग से 20 लाख लोग जुड़े हुए हैं। सरकार का ध्यान इस ओर कराया जाएगा और एफओवी मूल्य पर 5 फीसदी की नगद सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही रोड टैप की दरों में वृद्धि के लिए सरकार से मांग की जाएगी। श्री गुप्ता ने कहा कि निर्यातकों को खुद स्टाल पसंद करने का मौका दिया जाएगा। वे 2000 स्क्वायर मीटर की दर पर मेले में स्टाल ले सकते हैं। कार्पेट एक्सपो मार्ट के उपयोग का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद प्रशासनिक समिति की बैठक में एकमा सहित अन्य एसोसिएशन के एक सदस्यों को बैठक में आमंत्रित किया जाएगा। उनसे सुझाव लिए जाएंगे। ताकि बैठक की पारदर्शिता बनी रहे। श्री गुप्ता ने कहा कि अभी तक सरकार द्वारा मेले के आयोजन के लिए परिषद को जो सब्सिडी दिया जाता है। चुनाव जीतने के बाद प्रयास होगा कि उस सब्सिडी को सीधे मेले में प्रतिभाग करने वाले निर्यातकों को दिलाया जा सकें। इस मौके पर हाजी जलील अहमद अंसारी, हाजी अशफाक अंसारी, उमेश शुक्ला, कमरुद्दीन अंसारी, इश्तियाक खां अच्छू, शमसुद्दीन अंसारी, आलोक बरनवाल, सुजीत जायसवाल, शाहिद अंसारी, जितेंद्र गुप्ता, राशिद कमर अंसारी, अमीत मौर्य व मोहसिन अली अंसारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad


*एमआरसी चिल्ड्रेन स्कूल केराकत जौनपुर के प्रबंधक डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad

*जौनपुर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम की तरफ से स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kb8KCK
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534