नया सबेरा नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। थाना क्षेत्र के हसिया पुल के पास दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। उक्त दोनो अभियुक्त मोबाइल चोरी कर खरीदने बेचने का कार्य करते थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सदानंद राय के टीम द्वारा मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि, हसिया पुल के पास से चोरी की मोबाइल के साथ मोबाइल चोरी कर खरीदने बेचने वाले दो संदिग्ध युवक खड़े हैं। पुलिस ने घेराबन्दी कर युवको की तलाशी ली गई तो उनके पास से चोरी की एक अदद मोबाइल बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि, बरामद मोबाइल थाना क्षेत्र के बारीगाव के एक दुकान से चोरी की गई थी। उक्त मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट बरसठी थाने में दर्ज हैं। पकड़े गए अभियुक्तों में अजय कुमार बिंद पुत्र मुंशीलाल बिंद निवासी बैजपुर थाना हंडिया जनपद प्रयागराज व अजय गिरी पुत्र लालमन गिरी निवासी बैजपुर थाना हंडिया जनपद प्रयागराज हैं। बरसठी थाने में दोनो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पकड़ने वाले टीम में एसएसआई सदानंद राय, एसआई सुनील यादव, कांस्टेबल सतीश कसौधन शामिल रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mapzjG
Tags
recent