नया सबेरा नेटवर्क
गोंदिया- विख्यात साहित्यकार, कानूनी लेखक, चिंतक, कवि, कर विशेषज्ञ, एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी को भारत के बहुत बड़े प्रिंट मीडिया प्रकाशन समूह में शुमार दी ग्राम टुडे प्रकाशन समूह की ओर से टीजीटी साहित्य रत्न पुरस्कार के सम्मान से विभूषित किया गया है, तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उल्लेखनीय है कि एड किशन भावनानी करीब दो दशकों से अधिक समय से साहित्य उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं और भारत सहित अमेरिका, इंग्लैंड से भी प्रकाशित होने वाले प्रिंट मीडिया में उनके अनेक लेख, कविताएं प्रकाशित होती है। और कवि सम्मेलनों के भी सैकड़ों पुरस्कार प्राप्त करने में सफल हुए हैं जो बधाई के पात्र हैं। बधाइयों के संदेश प्राप्त होने पर एड भावनानी ने भावुकता पूर्ण ख़ुशी जाहिर की और सब का बहुत बहुत शुक्रिया अदा किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3sqzmDg
Tags
recent