नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई / दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी, उत्तर भारतीय मोर्चा के महाराष्ट्र अध्यक्ष डाॅ संजय पांडे ने शिष्टमंडल के साथ केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रावसाहब दानवे से दिल्ली में उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एमएमआर क्षेत्र के पश्चिमी भाग में रहनेवाली उत्तर भारतीयों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखकर वसई जंक्शन होते हुए बांद्रा टर्मिनस, मुंबई से वाराणसी/प्रयागराज तथा मुजफ्फरपुर/दरभंगा के लिए 2 नई ट्रेनें शुरू करने का प्रस्ताव रखा। जिससे पश्चिमी भाग में रहने वाले उत्तर भारतीयों को बिहार और उत्तर प्रदेश आना-जाना सुविधाजनक हो जाएगा तथा ट्रैैैैफिक का भी विकेंद्रीकरण होगा। डाॅ संजय पांडेय ने कहा कि यह इसीलिए भी बेहद जरूरी है, ताकि वसई-विरार में बसे यात्रियों को अनावश्यक समय और पैसा खर्च करते हुए कुर्ला या छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस ना जाना पड़े, जिससे उनका समय एवं पैसा दोनों बचेगा। इस विषय को पूरी तरह सुनकर एवं उत्तर भारतीयों को यात्रा के दौरान आने वाली दिक्कतों को समझकर एवं इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए रावसाहब दानवे ने जल्द ही इन 2 नई स्पेशल ट्रेन शुरू करने का आश्वासन दिया है। इस प्रस्ताव को लेकर डाॅ संजय पांडेय के नेतृत्व में रेल राज्यमंत्री रावसाहब दानवे से मिले भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के शिष्टमंडल में बृजेश सिंह, संजय पांडे, संतोष सिंह, फूल सिंह तथा चिराग गुप्ता का समावेश रहा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3fEHWcm
Tags
recent