नया सबेरा नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र स्थित जनता इण्टर कालेज के प्रशासनिक भवन के निर्माण के लिये उद्योगपति शेषमणि पत्नी बीडी चतुर्वेदी ने एक लाख रुपए की सहयोग राशि प्रदान किया। वहीं विद्यालय के प्रबंधक अजय त्रिपाठी मुन्ना द्वारा नगर के उमरपुर स्थित आवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजय त्रिपाठी ने कहा कि हमारे देश में शिक्षा के क्षेत्र में तमाम मनीषीयों ने अपने-अपने ढंग से योगदान दिया है। गर्व है शेषमणि पत्नी बीडी चतुर्वेदी का स्नेह और सानिध्य हमें और हमारे विद्यालय परिवार को मिल रहा है। अजय ने कहा कि आपके दिये हुए एक-एक पैसे का सदुपयोग विद्यालय के विकास में किया जाएगा। प्रधानाचार्य राजेश त्रिपाठी ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने भीक्षा मांगकर शिक्षा को मुकाम तक पहुंचाने का काम किया था। सम्मान से अभिभूत शेषमणि व बीडी चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास कर रहे विद्यालय परिवार के साथ सदैव खड़ा रहूंगा। इस मौके विनय सिंह, सुरेश यादव, डा. सुधीर श्रीवास्तव, संजय सिंह, पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी, ऋषि कुमार, उमेश दूबे, बाबा दूबे, रमेश दूबे, पूर्व सभासद मनीष अस्थाना, राहुल सिंह, चिंतामणि सिंह, पंकज त्रिपाठी एडवोकेट, विराट त्रिपाठी, आकाश, अमर बहादुर आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lYPxX5
Tags
recent