नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। हरियाली तीज का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महिलाओं ने हरे रंग के वस्त्र पहनकर सोलह श्रृंगार करके माता पार्वती व भगवान शंकर की आराधना व पूजन किया। इसके बाद महिलाओं ने कजरी महोत्सव के आयोजन का भरपूर आनंद लिया। उर्वशी सिंह ने बताया कि इस दिन भगवान शिव व माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था, इसलिए हरियाली तीज पर सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिये व्रत करती हैं। इस दिन सुहागिन महिलायें पूरी श्रद्धा से भगवान शिव व मां पार्वती की पूजा करती हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ गायिका शैली गगन ने अपने गीतों के माध्यम से किया। वहीं महिलाओं ने एक-दूसरे को मेंहदी लगाया और सुहाग की चूड़ियां देकर एक-दूसरे से आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के समापन पर तुलसी का पौधा देकर प्रकृति के संरक्षण का वचन लिया। इस अवसर पर रागिनी सिंह, नीलम सिंह, डा. संध्या सिंह, उर्वशी सिंह, बबीता सिंह, राधिका सिंह, मीरा अग्रहरी, अनामिका गुप्ता, कीर्ति सिंह, सुषमा मिश्रा, साधना सिंह आदि उपस्थित रहीं।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/37IG7Xn
Tags
recent